Electronics GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Electronics GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

स्लिपरिंग थ्री फेज इंडक्शन मोटर की स्पीड किसके द्वारा कंट्रोल की जा सकती है ?
  • (A) रोटर वाइण्डिंग का प्रतिरोध बदलकर
  • (B) ध्रुवों की संख्या बदलकर
  • (C) सप्लाई फ्रीक्वैन्सी बदलकर
  • (D) उपयुक्त सभी
Show Answer
यदि हल्के लोड पर चलते हुए एक थ्री फेज इंडक्षन मोटर के तीन फेज में से एक असंयोजित कर दिया जाये तब मोटर ?
  • (A) कम स्पीड पर चलेगी
  • (B) उसी स्पीड पर चलती रहेगी
  • (C) चलना बन्द कर देगी
  • (D) उच्च स्पीड पर चलेगी
Show Answer
एक यूनिवर्सल मोटर के स्पीड/लोड अभिलक्षण किस मोटर के समान होता है ?
  • (A) a.c. मोटर
  • (B) d.c. शंट मोटर
  • (C) d.c. श्रेणी मोटर
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Show Answer
यदि 220V, d.c. मोटर 50Hz, ac सप्लाई पर आपरेटर की जाती है ?
  • (A) इसका पावर फैक्टर कम होगा
  • (B) इसकी दक्षता कम होगी
  • (C) मोटर में स्पार्किंग होगी
  • (D) उपयुक्त सभी
Show Answer
जब एक 3-फेज सिन्क्रोनस मोटर का स्विच आन किया जाता है, तब एक घूर्णी चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है। इस क्षेत्र का फ्लक्स ?
  • (A) पावर फैक्टर के साथ परिवर्तित होता है
  • (B) लोड के साथ परिवर्तन होता है
  • (C) सभी भारों पर नियत होता है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Show Answer
बायें हाथ के नियम द्वारा ज्ञात करते हैं ?
  • (A) विद्युत क्षेत्र, चुम्बकीय क्षेत्र तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
  • (B) स्वप्रेरण,अन्योन्य प्रेरण तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
  • (C) धारा, उत्पन्न चुम्बकत्व वाहक बल तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
  • (D) धारा चुम्बकीय क्षेत्र तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
Show Answer
यदि बदलते हुए चुम्बकीय क्षेत्र में चालक को रखा जाए तो चालक में विद्युत वाहब बल उत्पन्न हो जाता है, नियम कहलाता है ?
  • (A) हेलिक्स का नियम
  • (B) फैराडे का द्वितीय नियम
  • (C) फैराडे का प्रथम नियम
  • (D) फ्लेमिंह का नियम
Show Answer
बैटरी को चार्ज करते हैं ?
  • (A) मैटल-रेक्टीफायर द्वारा
  • (B) मोटर-जनरेटर सैट द्वारा
  • (C) बैटरी चार्जर द्वारा
  • (D) उपयुक्त सभी
Show Answer
माइका की परावैद्युत सामर्थ्य होती है ?
  • (A) (20-60) KV/MM
  • (B) (15-20) KV/MM
  • (C) (2-6) KV/MM
  • (D) (12-17) KV/MM
Show Answer