Electronics GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Electronics GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

ट्रांसफार्मर का कार्य है ?
  • (A) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना
  • (B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना
  • (C) विद्युत उर्जा को बढाना
  • (D) विद्युत उर्जा का समान, अधिक अथवा कम वोल्ट्ता पर रूपान्तरण
Show Answer
दो वाट मीटर विधि में दोनों वाट मीटर के पाठयांक समान होंगे, जब ?
  • (A) एक कला में भार शून्य हो
  • (B) शक्ति गुणक इकाई हो
  • (C) शक्ति गुणक 0.5 हो
  • (D) शक्ति गुणक शून्य हो
Show Answer
एक RC श्रेणी परिपथ में प्रतिरोध (R) का मान बढाने पर, फेज कोण ?
  • (A) परिवर्तित नही होता
  • (B) घटता है
  • (C) बढता है
  • (D) उपयुक्त में कोई नहीं
Show Answer
श्रेणी RLC परिपथ में अनुनाद पर धारा मान प्रभावित होता है ?
  • (A) C के मान से
  • (B) L के मान से
  • (C) R के मान से
  • (D) R,L तथा C के मान से
Show Answer
डी.सी. मोटरों में चालक घूमने की दिशा ज्ञात करने हेतु कृकृ काम में आता है ?
  • (A) फ्लेमिंघ के दाऍं हाथ का नियम
  • (B) फ्लेमिंग के बाऍं हाथ का नियम
  • (C) फैराडॆ का नियम
  • (D) अँगूठे का नियम
Show Answer
डी.सी. मोटर प्रचालन में स्टार्टर का कार्य है ?
  • (A) प्रारम्भिक धारा सीमित करना
  • (B) प्रारम्भिक वोल्टेज सीमित करना
  • (C) क्षेत्र प्रतिरोध बढाना
  • (D) आर्मेचर प्रतिरोध सीमित करना
Show Answer
डी.सी. मशीन में अधिकतम हानियों का कारण है ?
  • (A) मैकेनिकल हानियाँ
  • (B) कापर हानियाँ
  • (C) लौह हानियाँ
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Show Answer
डी.सी. जनरेटर में प्रेरित वि. वा. बल की दिशा ज्ञात की जा सकती है ?
  • (A) फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियम द्वारा
  • (B) कूलाम के नियम द्वारा
  • (C) फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम द्वारा
  • (D) कार्क-स्क्रू नियम द्वारा
Show Answer
वायरिंग में प्रयोग की जाने वाली स्विच साकेट प्रयोग में होता है ?
  • (A) बैकेलाइट के बने फ्लेस टाइप 6A 250V I.S.I.
  • (B) फ्लेस टाइप 2A 220V I.S.I.
  • (C) फ्लेस टाइप 6A 250V I.S.I.
  • (D) टम्बलर टाइप 5A
Show Answer
अर्थ का प्रतिरोध कम किया जा सकता है ?
  • (A) दो अर्थ प्लेटों का प्रयोग करके
  • (B) प्लेट की गहराई बढाकर
  • (C) पानी डालकर
  • (D) उपयुक्त सभी
Show Answer