Electronics GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Electronics GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

बैलिस्टिक गैल्वेनोमीटर में बहुत कम डैम्पिंग का उपयोग ?
  • (A) पहला डिफ्लैक्शन कम लेने के लिए किया जाता है
  • (B) पहला डिफ्लैक्शन अधिक लेने के लिए किया जाता है
  • (C) प्रणाली को दोलनी बनाने के लिए किया जाता है
  • (D) प्रणाली की क्रिटिकल डैम्पिंग करने के लिए किया जाता है
Show Answer
230V सिंगल फेज लाइन तथा 3-फेज लाइन जो विभिन्न घरेलू उपभोक्ताओं तथा उद्योगों को पावर सप्लाई करती है, उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) सैकण्डरी डिस्ट्रिब्यूशन
  • (B) प्राइमरी डिस्ट्रिब्यूशन
  • (C) प्राइमरी ट्रांसमिशन
  • (D) सैकण्डरी ट्रांसमिशन
Show Answer
उच्च वोल्टेज पर पावर ट्रांसमिट करने का लाभ है कि ?
  • (A) पावर हानि कम होती है
  • (B) इससे लाइन इम्पीडैन्स में वोल्टॆज ड्राप कम होता है
  • (C) धारा का मान कम होता है
  • (D) उपयुक्त सभी
Show Answer
स्क्रू टाइप के लैम्प होल्डर के बाहरी स्कूड सम्पर्कों को हमेशा निम्न से जोड़ना चाहिए ?
  • (A) सर्किट के स्विच वायर से
  • (B) सर्किट के फेज वायर से
  • (C) सर्किट के न्यूट्रल वायर से
  • (D) सर्किट के अर्थ वायर से
Show Answer
यूनिवर्सल मोटर (मिक्सी में) फील्ड वाइण्डिंग की जाती है ?
  • (A) एस.ई.तार 20 से 25 SWG
  • (B) मोटे तार से
  • (C) पतले तार से
  • (D) उपयुक्त सभी
Show Answer
स्टार्टर कान्टेक्टस या तो उनकी स्थिति के लिए या उनके प्रकार्य के लिए सूचित किये जाते हैं। ऎसी स्थिति में सामान्यतः संवृत सम्पर्क का तात्पर्य है कि ?
  • (A) ओपन है जब रिलें क्वायल चार्य है
  • (B) ओपन है जब रिले क्वायल पुनः चार्ज है
  • (C) रिले की सभी अवस्थाओं से संवृत स्थिति में है
  • (D) बन्द है जब रिलें क्वायल चार्य है
Show Answer