CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

निम्न में से कौन सा कथन विकास के बारे में सत्य नहीं है?
  • (A) विकास विशिष्ट से सामान्य की ओर होता है
  • (B) विकास अन्तःक्रिया का फल है
  • (C) विकास एक व्यक्तिगत प्रक्रिया है
  • (D) विकास एक व्यवस्थित श्रृंखला का अनुगामी है
Show Answer
मूल्यांकन का उद्देश्य है ?
  • (A) उत्पादक जीवन जीने के लिए शिक्षा किस सीमा तक तैयार कर पाई है, का पुष्टिपोषण प्रदान करना
  • (B) जिन बालकों को उपचारात्मक शिक्षा की आवश्यकता है, उनकी पहचान करना
  • (C) अधिगम की कठिनाइयों व समस्या वाले क्षेत्रों का पता लगाना
  • (D) बालकों को धीमी गति से सीखने वाले एवं प्रतिभाशाली बालकों के रूप में लेबल करना
Show Answer
दबाव को कम करने एवं परीक्षाओं में सफलता के लिए आवश्यक है ?
  • (A) विभिन्न एजेन्सियों की स्थापना विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए
  • (B) विद्यालयी शिक्षा की विभिन्न चरणॊं में परीक्षाओं का आयोजन
  • (C) वार्षिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षाऎं
  • (D) कम अवधि की परीक्षाओं में अंतरण
Show Answer
कौन सिद्धान्त व्यक्त करता है कि मानव मस्तिष्क एक बर्फ की बड़ी चट्टान के समान है जो कि अधिकाशंतः छिपी रहती है एवं उनमें चेतन के तीन स्तर है?
  • (A) व्यवहारवाद सिद्धान्त
  • (B) गुण सिद्धान्त
  • (C) प्रकार सिद्धान्त
  • (D) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त
Show Answer
सामान्य परिपक्वन से पहले प्रशिक्षित करना प्राय ?
  • (A) लाभकारी हो या हानिकारक, यह इस पर निर्भर करता है कि प्रशिक्षण में किस प्रकार की विधि का प्रयोग किया गया है ।
  • (B) सामान्य कौशलों के निष्पादन के सन्दर्भ में बहुत लाभकारी होता है
  • (C) कुल मिलाकर हानिकारक होता है
  • (D) दीर्घकालिक दृष्टि से लाभकारी होता है
Show Answer
निम्न में से कौन-सा विकासात्मक कार्य उत्तर बाल्यावस्था के उपयुक्त नहीं है ?
  • (A) अपने हमउम्र बालकों के साथ रहना सिखना
  • (B) वैयक्तिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करना
  • (C) पुरुषोचित या स्त्रियोचित सामाजिक भुमिकाओं को प्राप्त करना
  • (D) सामान्य खेलों के लिए आवश्यक शारीरिक कुशलताऍं सीखना
Show Answer
विकास के सन्दर्भ में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
  • (A) विकास की प्रत्येक अवस्था की अपनी विशेषताएं होती हैं
  • (B) विकास की प्रत्येक अवस्था मे अपने खतरे हैं
  • (C) विकास उकसाने/बढाबा देनॆ से नहीं होता है
  • (D) विकास सांस्कृतिक परिवर्तनों से प्रभावित होता होता है
Show Answer
विकास का अर्थ है ?
  • (A) परिपक्वता एवं अनुभव के फलस्वरुप होने वाले परिवर्तनों की श्रृंखला
  • (B) परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला
  • (C) अभिप्रेरणा के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला
  • (D) अभिप्रेरणा एवं अनुभव के फलस्वरुप होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला
Show Answer
शिक्षा की किण्डरगार्डेन पद्धति का प्रतिपादन किया ?
  • (A) फ्रोबेल ने
  • (B) टी.पी. नन ने
  • (C) स्पेन्सर ने
  • (D) माण्टेसरी ने
Show Answer
निम्न में से कौन-सा बुद्धिमान बच्चे का लक्षण नहीं है ?
  • (A) वह जो लम्बे निबंन्धों को बहुत जल्दी रटने की क्षमता रखता है
  • (B) वह जो प्रवाहपूर्ण एवं उचित तरीके से संप्रेषण करने की क्षमता रखता है
  • (C) वह जो अमूर्त रूप से सोचता रहता है
  • (D) वह जो नये परिवेश में स्वयं को समायोजित कर सकता है
Show Answer