CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

सम्मान प्राप्त करने के लिए दूसरों को सम्मान देना अति आवश्यक है यह उक्ति लागू होती है ?
  • (A) स्कूलों सहित सभी स्थानों पर सामान रूप से
  • (B) कार्यालयों एवं कार्यस्थलों में
  • (C) केवल सामाजिक परिस्थितियों में
  • (D) केवल स्कूलों में
Show Answer
भारत में सतत मूल्यांकन प्रणाली स्कूलों में लागू न होने का कारण है ?
  • (A) सरकार की शिक्षा के प्रति उदासीनता
  • (B) योजनाबद्ध शिक्षण का न होना
  • (C) प्रधानाचार्यों का शिक्षा विभाग के बंधे टके नियमों पर चलना
  • (D) उपर के दो
Show Answer
स्कूली शिक्षा का निजीकरण आप की दृष्टि में कैसा है?
  • (A) उचित नहीं है
  • (B) आवश्यक है क्योंकि सरकार शिक्षा का इतना बड़ा भार अपने कंधों पर अकेले नहीं ले सकती
  • (C) सरकार का अपने कंधों पर दायित्वों से भागना है
  • (D) उपरोक्त कोई नहीं
Show Answer
बच्चों में सामान्य ज्ञान विकसित करने के लिए आप ?
  • (A) पुस्तकालयों में जाने के लिए कहेंगे
  • (B) सामान्य ज्ञान जानने के लिए प्रेरित करेंगे
  • (C) रोज समाचार-पत्र पढने के लिए कहेंगे
  • (D) सामान्य ज्ञान बढाएंगे
Show Answer
कुछ बच्चे अपने से बड़ो के प्रति आदरसूचक शब्दों का प्रयोग नहीं करते हैं तो आप ?
  • (A) उन्हें डांटकर बड़ो के प्रति आदर सूचक शब्दों का प्रयोग करने को कहेंगे
  • (B) मानवीय गुणॊं के बारे में व्याख्यान देंगे
  • (C) उन्हें शिष्ट व्यवहार करने के लिए प्रेरित करेंगे
  • (D) बड़ो के प्रति सम्मान व आदर करने के लिए कहेंगे
Show Answer
छात्रों में असामाजिक गुण विकसित होते हैं आपका विचार है ?
  • (A) विद्यालय के परिसर में
  • (B) बुरी संगत में
  • (C) शिक्षकों तथा अभिभावकों के दण्डात्मक उपचार से
  • (D) घर की चार दीवारी के अंदर
Show Answer
किसी कार्य योजना को बनाते समय बहुत सी बातों को 'तब की तब सोची जायेगी' उक्ति पर छोड़ा जाता है इस पर आप क्या सोचते हैं?
  • (A) एक श्रेष्ठतम विचार
  • (B) एक निराशावादी विचार
  • (C) एक आशावादी विचार
  • (D) एक मूर्खतापूर्ण विचार
Show Answer
अच्छे पारिवारिक परिवेश वाले बच्चे ही आगे बढ पाते हैं इस संदर्भ में आपका मत है कि ?
  • (A) इनके बच्चे अच्छे लोगों के संपर्क में रहते हैं
  • (B) इनके बच्चों में सभी सुख-सुविधाएं मौजूद रहती हैं
  • (C) इनके बच्चों के ऊपर कोई बोझ नहीं रहता
  • (D) अच्छे पारिवारिक परिवेश में क्लेश नहीं मिलता
Show Answer
यदि कोई छात्र अपनी आशा से कम अंक पाता है तो उसे आप क्या कह कर सांत्वना देंगे ?
  • (A) हो सकता है तुम्हारे उत्तर अति विचित्र होने के कारण परीक्षक को समझ में न आयें हों
  • (B) तुम्हें अपने परिश्रम में विश्वास रखना चाहिए
  • (C) परीक्षा में अंक कम मिलने के पीछे परीक्षक की लापरवाही भी हो सकती है
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer
भारत में विभिन्न छात्रों के बीच शिक्षा की विषमता के क्या कारण हैं?
  • (A) विभिन्न राज्यों में पाठ्यक्रमों के बीच असमानता
  • (B) निजी और सरकारी दोनॊं प्रकार के स्कूलों में शिक्षा का स्तर भिन्न-भिन्न होना
  • (C) उपर के दो
  • (D) देश के विभिन्न भागों में मूल्यांकन के स्तर का भिन्न-भिन्न होना
Show Answer