GK In Hindi - सामान्य ज्ञान

Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.

जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि ?
  • (A) पानी जमने पर फैलता है
  • (B) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है
  • (C) बोतल के बाहर का तापक्रम अन्दर से ज्यादा होता है
  • (D) पानी गर्म करने पर फैलता है
Show Answer
एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है, जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल ?
  • (A) बढ़ेगा
  • (B) घटेगा
  • (C) उतना ही रहेगा
  • (D) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
Show Answer
जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिरा कर 3°C कर दिया जाता है ?
  • (A) आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा
  • (B) आयतन पहले बढ़ेगा और बाद में घटेगा
  • (C) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
  • (D) पानी जम जाएगा
Show Answer
जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है ?
  • (A) बल
  • (B) टॉर्क
  • (C) कार्य
  • (D) कोणीय संवेग
Show Answer
एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चन्द्र तल पर अधिक ऊंची छलांग लगा सकता है, क्योंकि ?
  • (A) वह चन्द्रमा पर भारहीन होता है
  • (B) चन्द्रमा पर कोई वातावरण नहीं है
  • (C) चन्द्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है
  • (D) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है
Show Answer
पृथ्वी की सतह पर किसी का भार 29.4 न्यूटन है, उसका द्रव्यमान कितना है ?
  • (A) 2 किग्रा
  • (B) 3 किग्रा
  • (C) 4 किग्रा
  • (D) 29.4 किग्रा
Show Answer
शरीर का वजन ?
  • (A) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एक समान होता है
  • (B) ध्रुवों पर अधिकतम होता है
  • (C) विषुवत् रेखा पर अधिकतम होता है
  • (D) मैदानों की तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है
Show Answer
बल का गुणनफल है ?
  • (A) द्रव्यमान और वेग का
  • (B) द्रव्यमान और त्वरण का
  • (C) भार और वेग का
  • (D) भार और त्वरण का
Show Answer