GK In Hindi - सामान्य ज्ञान

Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.

साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब ?
  • (A) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
  • (B) वायुमण्डलीय दाब से कम होता है
  • (C) वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है
  • (D) वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है
Show Answer
ऊचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर की उबलता है ?
  • (A) क्योंकि वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है, अत: उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है
  • (B) क्योकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है
  • (C) पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण
  • (D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है
Show Answer
हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है ?
  • (A) वायुदाब में कमी के कारण
  • (B) वायुदाब में वृद्धि के कारण
  • (C) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण
  • (D) अत्यधिक भार के कारण
Show Answer
बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि ?
  • (A) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
  • (B) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है
  • (C) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है
  • (D) दाब व गलनांक में कोई सम्बन्ध नहीं है
Show Answer
वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा ?
  • (A) आयतन
  • (B) भार
  • (C) द्रव्यमान
  • (D) घनत्व
Show Answer
पानी का घनत्व अधिकतम होता है ?
  • (A) 100°C पर
  • (B) 4°C पर
  • (C) 0°C पर
  • (D) -4°C पर
Show Answer
लोहे की कील पारे में क्यों तैरती है, जबकि यह पानी में जाती है ?
  • (A) लोहे की पारे से रासायनिक क्रिया की प्रवृत्ति पानी की तुलना में कम होने के कारण
  • (B) लोहे का भार पानी से अधिक है तथा पारे से कम
  • (C) लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम
  • (D) पारा पानी से भारी है
Show Answer
एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज ?
  • (A) का स्तर पहले जितना होगा
  • (B) थोड़ा ऊपर आएगा
  • (C) थोड़ा नीचे आएगा
  • (D) ऊपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है
Show Answer
सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि ?
  • (A) बर्फ सड़क से सख्त होती है
  • (B) सड़क बर्फ से सख्त होती है
  • (C) जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती
  • (D) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
Show Answer