GK In Hindi - सामान्य ज्ञान
Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.
साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है ?
- (A) साइकिल और आदमी की गति समान होनी चाहिए वरना साइकिल फिसल जाएगी
- (B) वह झुकता है ताकि गुरूत्व केन्द्र आधार के अंदर बना रहे, वह उसे गिरने से बचाएगा
- (C) वह झुकता है, ताकि वक्र मार्ग पर चलने के लिए पहियों पर दबाब डाला जा सके
- (D) वह झुकता है, ताकि वक्र को और तेजी से पार कर सके
Show Answer
प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि ?
- (A) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है
- (B) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है
- (C) पानी 100°C पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाब पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती है
- (D) कुकर के अंदर संवहन धारायें उत्पन्न हो जाती हैं
Show Answer