Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

अध्यापक का वास्तविक कार्य क्या है ?
  • (A) छात्रों को पढ़ने में लगाना
  • (B) छत्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित करना
  • (C) छात्रों की प्रतिभा का सर्वोन्मुखी विकास करना
  • (D) छात्रों की परीक्षा पास करने योग्य बनाना
Show Answer
अध्यापक का वास्तविक लाभ तब होगा, जब शिक्षक गृहकार्य की नियमित जाँच करें और ?
  • (A) छात्रों को तद्नुसार अंक दें
  • (B) छात्रों को उनकी गलतियां का रिकार्ड रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उनके मां-बाप के सामने रिकॉर्ड पेश कर सकें
  • (C) छात्रों को उनकी गलतियां बताता रहें
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
आप की राय में छोटे बच्चों को कितनी आयु में स्कूल भेजना चाहिए ?
  • (A) जब बच्चा बोलने लगे
  • (B) जब बच्चे में पढ़ने की रूचि पैदा हो जाए
  • (C) जब बच्चा पांच वर्ष से अधिक आयु का हो जाए
  • (D) तीन वर्ष की आयु के बाद
Show Answer
एक शिक्षक के रूप में आप अतिरिक्त उत्तरदायित्व लेना किसलिए स्वीकार करेंगे ?
  • (A) नए अनुभव के लिए
  • (B) प्रधानाध्यापक को खुश करने के लिए
  • (C) छात्रों में लोकप्रिय बनने के लिए
  • (D) प्रशासन को सहयोग देने के लिए
Show Answer
आपको अध्यापक कार्य क्यों पसंद है ?
  • (A) बच्चे अध्यापक के सामने शैतानी नहीं करते
  • (B) आपके मां-बाप ने आपको बताया कि यह सम्मानजनक व्यवसाय है
  • (C) आपको इसमें रूचि है
  • (D) इसमें व्यक्ति खूब पढ़ता रहता है
Show Answer
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्या उद्देश्य हैं ?
  • (A) सम्पूर्ण शिक्षातंत्र को नया रूप देना, यह काम शिक्षा कर हर स्तर पर होगा
  • (B) शिक्षा को रोजगार से सम्बन्ध करना
  • (C) शिक्षा द्वारा समान अवसर देना
  • (D) शिक्षा को डिग्री से विच्छेदित करना
Show Answer
एक नव नियुक्त शिक्षक को कक्षा अपेक्षित सफलता प्राप्त करने के लिए क्या उपाय करना चाहिए ?
  • (A) कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई
  • (B) छात्रों से पूर्व परिचय तथा प्रत्याशाओं का आदान-प्रदान
  • (C) अन्य अध्यापकों के विषय में जानकारी प्राप्त करना
  • (D) अपने ज्ञान का रोब गांठना
Show Answer
सामाजिक समायोजन का कठिन काल कहा जाता है ?
  • (A) बाल्यावस्था के बाद के चरण को
  • (B) पूर्व किशोरावस्था को लड़कियों एवं लड़कों दोनों के संदर्भ में
  • (C) किशोरावस्था को
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
एक कुशल प्रधानाचार्य के लिए आवश्यक है ?
  • (A) छात्रों व अभिभावकों से अच्छे सम्बन्ध
  • (B) अध्यापकों से अच्छे सम्बन्ध
  • (C) मानवीय गुणों से भरपूर व्यक्तित्व व नेतृत्व क्षमता
  • (D) कड़ा व्यवहार
Show Answer
नये-नये संचार माध्यमों के विकास ने कक्षा में शिक्षक के दायित्वों को ?
  • (A) बहुत बढ़ा दिया है
  • (B) पूर्ववत् रखा है ?
  • (C) घटा दिया है
  • (D) निभाना आसान बना दिया है
Show Answer