Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

छात्रों में क्षोम, निराशा और रूचि का अभाव पैदा होने से किस समस्या के पैदा होने की आशंका होती है ?
  • (A) अनुशासन की समस्या
  • (B) परीक्षा में भ्रष्ठ साधन अपनाने की समस्या
  • (C) छात्रों के अक्सर अनुपस्थित होने की समस्या
  • (D) ये सभी
Show Answer
निम्नलिखित में से कौन-सी समस्या शारीरिक दृष्टि से विकलांग बच्चे की होगी ?
  • (A) विशेष सवारी की
  • (B) पाठ्यक्रम की तैयारी की
  • (C) अक्सर गैरहाजिरी की
  • (D) A और C दोनों
Show Answer
बुद्धि-लब्धि परीक्षण आंदोलन का अग्रदूत कौन था ?
  • (A) अल्फ्रेड बिनेट
  • (B) एडलर
  • (C) मारिया मान्टेसरी
  • (D) राबर्ट हटचिन्स
Show Answer
कक्षा-शिक्षण में विविधता और रोचकता बढ़ती है ?
  • (A) अध्यापक के व्यक्तित्व से
  • (B) अनुशासन पालन से
  • (C) शिक्षण-सामग्री के प्रयोग से
  • (D) छात्रों के सहयोग से
Show Answer
विशिष्ट शिक्षा का सम्बन्ध किससे है ?
  • (A) प्रौढ़ों की शिक्षा के कार्यक्रम से
  • (B) विकलांगों की शिक्षा के कार्यक्रम से
  • (C) मेधावी छात्रों की शिक्षा के कार्यक्रम से
  • (D) B और C दोनों
Show Answer
यदि कक्षा-शिक्षण के दौरान बीच-बीच में छात्रों को हंसने का मौका मिलता रहे या थोड़ा मनोरंजन होता रहे तो ?
  • (A) पढ़ाई का आधा असर नष्ट हो जाता है
  • (B) पढ़ाई रोचक बन जाती है
  • (C) कक्षा का अनुशासन ढीला हो जाता है
  • (D) ये सभी
Show Answer
जो बच्चे शिक्षक के प्रश्न का उत्तर देने के लिए हाथ उठाते है ?
  • (A) उनके उत्तर प्रायः सही होते हैं
  • (B) उनके उत्तर प्रायः सही नहीं होते हैं
  • (C) वे पढ़ने में तेज होते हैं
  • (D) उनके उत्तर सही भी हो सकते हैं और गलत भी
Show Answer
शिक्षा के क्षेत्र में फ्राबेल का सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान था ?
  • (A) पब्लिक स्कूल
  • (B) किंडरगार्टेन
  • (C) शिक्षा की प्रोजेक्ट विधि
  • (D) विकलांगो की शिक्षा
Show Answer
शिक्षा एक त्रिकोणीय प्रक्रिया है, इसके तीनों कोण हैं ?
  • (A) छात्र, शिक्षक, सामाजिक परिवेश
  • (B) पाठशाला, छात्रा, शिक्षक
  • (C) छात्र, पाठशाला, ज्ञानार्जन
  • (D) अध्यापक, छात्र, ज्ञान
Show Answer
जब शिक्षक स्वयं अपनी कक्षा के छात्रों की परीक्षा की कापियां जांचता है तो इस बात की संभावना होती है कि वह ?
  • (A) सभी छात्रों को पास कर देगा
  • (B) कुछ छात्रों को जान बूझ कर कम नम्बर देगा
  • (C) कुछ छात्रों को जान बूझ कर अधिक नम्बर देगा
  • (D) B और C दोनों
Show Answer