Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

'बालक की शक्ति का वह अंश जो किसी काम में नहीं आता है, वह खेलों के माध्यम से बाहर निकाल दिया जाता है। यह तथ्य कौन सा सिद्धान्त कहता है ?
  • (A) अतिरिक्त शक्ति का सिद्धांत
  • (B) रेचन का सिद्धान्त
  • (C) क्षतिपूर्ति का सिद्धांत
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer
प्राथमिक विद्यालयी बालकों में गत्यात्मक कौशल विकसित करने में निम्नलिखित सहायक नहीं होती है ?
  • (A) व्यवस्थित अधिगम प्रक्रिया
  • (B) अवांछित विश्राम
  • (C) अभ्यास
  • (D) हस्तलेखन
Show Answer
स्टर्न के अनुसार खेल क्या है ?
  • (A) खेल वह है जो हम करते हैं
  • (B) खेल एक जन्मजात प्रवृत्ति है
  • (C) खेल कार्य में एक प्रकार का मनोरंजन है
  • (D) खेल एक ऎच्छिक, आत्म नियंत्रण क्रिया है
Show Answer
सृजनशील छात्र-छात्राओं के विशिष्ट शिक्षण हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा उपाय अत्यधिक प्रभावी रहेगा ?
  • (A) सोद्देश्य बढत के अवसर पर परामर्श देना
  • (B) कक्षा में माॅनीटर बनाना
  • (C) खेलकूद में विशिष्ट स्थान देना
  • (D) विद्यालय छात्र-परिषद का नेता बनाना
Show Answer
जब हम किसी भी व्यक्ति के विकास के विषय में चिंतन करते हैं तो हमारा आशय ?
  • (A) उसकी शक्ति ग्रहण करने से होता है
  • (B) उसकी कार्यक्षमता से होता है
  • (C) उसकी परिपक्वता से होता है
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer
विकास के संदर्भ में मैक्डूगल ने ?
  • (A) बालक के शारीरिक विकास का विश्लेषण किया
  • (B) व्यक्तित्व का विश्लेषण किया
  • (C) मूल प्रवृत्यात्मक व्यवहार का विश्लेषण किया
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
अन्तर्दर्शन विधि में बल दिया जाता है ?
  • (A) शिक्षकों के अध्ययन पर
  • (B) स्वयं के अध्ययन पर
  • (C) समाज के अध्ययन पर
  • (D) बालकों के अध्ययन पर
Show Answer
किस विधि में उद्दीपन, अनुक्रिया के मध्य होने वाले सम्बन्धों का अध्ययन किया जाता है ?
  • (A) आत्मनिष्ठ अंकन विधि
  • (B) प्रश्नकर्ता विधि
  • (C) मनोभौतिक विधि
  • (D) प्रयोगात्मक विधि
Show Answer
किस मत के अनुनायियों का कथन है कि विकास की क्रिया का आरम्भ सिर से होता है ?
  • (A) संगठित प्रक्रिया
  • (B) सामान्य से विशिष्ट की ओर
  • (C) विकास प्रक्रिया के समान प्रतिमान
  • (D) मस्त बोध मुखी सिद्धान्त
Show Answer
मानव विकास जिन दो कारकों पर निर्भर करता है, वह है ?
  • (A) सामाजिक और आर्थिक
  • (B) जैविक और आर्थिक
  • (C) जैविक और सामाजिक
  • (D) सामाजिक और राजनीतिक
Show Answer