Science GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Science GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

कैलोरी की मापन इकाई है ?
  • (A) ऊष्मा
  • (B) ठोस
  • (C) तरल
  • (D) ध्वनि
Show Answer
जल में स्थाई कठोरता का कारण है ?
  • (A) मैग्नीशियम कार्बोनेट
  • (B) कैल्सियम क्लोराइड
  • (C) जिंक क्लोराइड
  • (D) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
Show Answer
ब्लैक होल क्या है ?
  • (A) नीहारिकाएँ
  • (B) उल्काएँ
  • (C) सूर्य के धब्बे
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
एल्यूमिनियम किस खनिज से प्राप्त की जाती है ?
  • (A) मोनानाइट
  • (B) एन्थ्रासाइट
  • (C) बॉक्साइट
  • (D) थोरियम
Show Answer
चमगादड़ अँधेरे में भी उड़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें सहायता प्राप्त होती है ?
  • (A) अल्ट्रावायलेट वेव से
  • (B) अल्ट्रासोनिक वेव से
  • (C) रेडियेशन से
  • (D) स्पेशल रेटिना से
Show Answer
निम्नलिखित में से गलत कथन कौन सा है ?
  • (A) लोहा पानी में डूब जाता है
  • (B) लकड़ी पानी पर तैरती है
  • (C) पारा पानी पर तैरता है
  • (D) पारे में लोहा तैरता है
Show Answer
गर्मियों में सफेद कपड़े क्यों पहने जाते हैं ?
  • (A) ऊष्मा के बुरे अवशोषक हैं
  • (B) सस्ते होते हैं
  • (C) आकर्षक होते हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक ?
  • (A) घट जाएगा
  • (B) बढ़ जाएगा
  • (C) अपरिवर्तित रहेगा
  • (D) शून्य हो जाएगा
Show Answer
सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जा सकता है ?
  • (A) छूकर
  • (B) जलाकर
  • (C) NaOH से क्रिया कराके
  • (D) H.SO से क्रिया कराके
Show Answer