Science GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Science GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

जब किसी धातु को गर्म किया जाता है तो उसका घनत्व ?
  • (A) बढ़ता है
  • (B) कोई अन्तर नहीं होता
  • (C) कम हो जाता है
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है ?
  • (A) वायु में
  • (B) जल में
  • (C) निर्वात में
  • (D) स्टील में
Show Answer
सबसे हल्की धातु कौन सी होती है ?
  • (A) लीथियम
  • (B) ईरीडियम
  • (C) एल्यूमीनियम
  • (D) ओस्मियम
Show Answer
किस धातु का गलनांक सबसे अधिक है ?
  • (A) ओस्मियम
  • (B) टंगस्टन
  • (C) मोलिब्डिनम
  • (D) एल्यूमीनियम
Show Answer
निम्नलिखित में से कौन सी विद्युत चुम्बकीय तरंगों का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है ?
  • (A) पराबैंगनी किरणें
  • (B) सूर्य की रोशनी
  • (C) गामा किरणें
  • (D) अवरक्त किरणें
Show Answer
बिजली के हीटरों में नाइक्रोम (Nichrome) धातु का तत्व (element) उपयोग में लाया जाता है, क्योंकि ?
  • (A) इसकी प्रतिरोधकता अधिक होती है
  • (B) इसका गलनांक अधिक होता है
  • (C) इसमें अधिक शक्तिशाली विद्युत धारा प्रवाहित की जा सकती है
  • (D) उपर्युक्त सभी कारणों से
Show Answer
जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि ?
  • (A) उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है
  • (B) उसकी आँख की आइरिस फैलती है
  • (C) उसकी आँख के लेन्स और रेटिना की दूरी बढ़ जाती है
  • (D) उसकी आँख के लेन्स की लम्बाई बढ़ जाती है
Show Answer
मैक नम्बर सम्बन्धित है
  • (A) ध्वनि की गति से
  • (B) जलयान की गति से
  • (C) हवाई जहाज की गति से
  • (D) अन्तरिक्ष यान की गति से
Show Answer