Science GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Science GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

साधारण नमक का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
  • (A) सोडियम सल्फेट
  • (B) सोडियम क्लोराइड
  • (C) सोडियम बाइकार्बोनेट
  • (D) अमोनियम क्लोराइड
Show Answer
सूखी बर्फ (Dry Ice) होती है, ठोस ?
  • (A) कार्बन मोनोऑक्साइड
  • (B) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (C) सल्फर डाइऑक्साइड
  • (D) हाइड्रोजन परऑक्साइड
Show Answer
नेत्र के लैंस में फोकस दूरी किस के द्वारा सही रखी जाती है ?
  • (A) रैटिना के द्वारा
  • (B) आइरिस के द्वारा
  • (C) सिलियरी माँसपेशियों के द्वारा
  • (D) कार्निया के द्वारा
Show Answer
जब हम वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाते हैं तो ?
  • (A) ताप कम होता है तथा दाब बढ़ता है
  • (B) ताप बढ़ता है तथा दाब कम होता है
  • (C) ताप तथा दाब दोनों बढ़ते हैं
  • (D) ताप व दाब दोनों ही घटते हैं
Show Answer
'बायो गैस' का मुख्य अवयव है ?
  • (A) ईथेन
  • (B) अमोनिया
  • (C) मीथेन
  • (D) एथिलीन
Show Answer
“एक ही ताप एवं दाब पर समान आयतन वाली गैसों में अणुओं की संख्या समान होती है" निम्नलिखित में से यह नियम कौनसा है ?
  • (A) बॉयल का नियम
  • (B) चार्ल्स का नियम
  • (C) गेलूसाक का आयतन सम्बन्धी नियम
  • (D) एवोगेद्रो की परिकल्पना का नियम
Show Answer
केतली में लकड़ी का हेन्डल क्यों लगाते हैं ?
  • (A) फैशन की वजह से
  • (B) लकड़ी ताप का कुचालक है और हैन्डल गर्म नहीं होता
  • (C) हल्का होता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
गर्मी में मकान को सफेद रंग से पुतवाना क्यों पसन्द करते हैं ?
  • (A) आँख को अच्छे लगते हैं
  • (B) ऊष्मा के कुचालक होते हैं
  • (C) ऊष्मा के अच्छे परावर्तक होते हैं
  • (D) ऊष्मा के सुचालक होते हैं
Show Answer
ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक कौन सी धातु है ?
  • (A) सोना
  • (B) एल्यूमिनियम
  • (C) चाँदी
  • (D) पीतल
Show Answer
बिल्ली को रात में अधिक दिखाई देता है ?
  • (A) स्वभाववश
  • (B) पुतली की विशेष बनावट की वजह से
  • (C) दिन में नींद आने से
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer