Physics GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Physics GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

ओम का नियम क्या परिभाषित करता है ?
  • (A) केवल वोल्टता
  • (B) केवल धारा
  • (C) प्रतिरोध को
  • (D) धारा और वोल्टता दोनों
Show Answer
यदि किसी तार की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध ?
  • (A) दुगुना हो जायेगा
  • (B) एक चौथाई रह जायेगा
  • (C) सोलह गुना हो जाएगा
  • (D) आधा रह जायेगा
Show Answer
किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमे बहने वाली धारा के समानुपाती होता है' यह नियम है ?
  • (A) जूल का नियम
  • (B) फैराडे का नियम
  • (C) कुलॉम का नियम
  • (D) ओम का नियम
Show Answer
घरों में लगे पंखे बल्ब आदि लगे होते है ?
  • (A) मिश्रित क्रम में
  • (B) समान्तर क्रम में
  • (C) किसी भी क्रम में
  • (D) श्रेणी क्रम में
Show Answer
प्रतिरोध का मात्रक है ?
  • (A) कुलॉम
  • (B) हेनरी
  • (C) ओम
  • (D) एम्पीयर
Show Answer
किसी परिपथ में एक बिंदु पर मिलने वाली धाराओं का बीजीय योग होता है ?
  • (A) शून्य व् अनंत के बीच
  • (B) शून्य
  • (C) अनंत
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही
Show Answer
एक आदर्श वोल्ट मीटर का प्रतिरोध होता है ?
  • (A) निम्न
  • (B) असीमित
  • (C) उच्च
  • (D) शून्य
Show Answer
विद्युत उपकरण में अर्थ (Earth) का उपयोग होता है ?
  • (A) क्यूंकि उपकरण 3-फेज में काम करते हैं
  • (B) सुरक्षा के लिए
  • (C) फ्यूज के रूप में
  • (D) खर्च को कम करने के लिए
Show Answer
विद्युत फिटिंग्स में एक तार को भू सम्पर्कित किया जाता है इसका कारण है ?
  • (A) इससे विद्युतका उच्चावचन दूर हो जाता है
  • (B) यह विद्युत परिपथ को पूर्ण करता है
  • (C) इससे विद्युत का क्षय नही होता है
  • (D) यदि लघु पथन हो जाए तो धारा भूमि में चली जायेंगी
Show Answer