Physics GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Physics GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

आवर्ध्द्क लेंस वास्तव में क्या होता है ?
  • (A) वेलनाकार लेंस
  • (B) समतल-अवतल लेंस
  • (C) अवतल लेंस
  • (D) उत्तल लेंस
Show Answer
लैम्बर्ट नियम किससे सम्बन्धित है ?
  • (A) अपवर्तन
  • (B) व्यतिकरण
  • (C) प्रदीप्ति
  • (D) परावर्तन का
Show Answer
पानी में भरे कप की तली में एक पत्थर रखा है पत्थर की आभासी गहराई है ?
  • (A) इसकी वास्तविक गहराई से अधिक
  • (B) इसकी वास्तविक गहराई के बराबर
  • (C) इसकी वास्तविक गहराई से कम
  • (D) इनमे से कोई नही
Show Answer
विकिरण की कण प्रकृति की पुष्टि किस से की जाती है ?
  • (A) प्रकाश वैद्युत प्रभाव
  • (B) विवर्तन
  • (C) ध्रुवीकरण
  • (D) व्यतिकरण
Show Answer
फोटॉन किसकी मुलभुत यूनिट है ?
  • (A) गुरुत्वाकर्षण
  • (B) विद्युत
  • (C) चुम्बकत्व
  • (D) प्रकाश की
Show Answer
एक तालाब के किनारे एक मछुआरा मछली को भाले से मारने की कोशिश करता है तदनुसार उसे निशाना कैसे लगाना चाहिए ?
  • (A) पानी की उपरी सतह पर
  • (B) सीधे मछली पर
  • (C) जहाँ मछली दिखाई दे उसके उपर
  • (D) जहाँ मछली दिखाई दे उसके नीचे
Show Answer
तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता इसका कारण है ?
  • (A) प्रकाश प्रकीर्णन
  • (B) परावर्तन
  • (C) व्यतिकरण
  • (D) अपवर्तन
Show Answer
सोडियम वाष्प लैंप प्राय: सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते है क्यूंकि ?
  • (A) ये आँखों के लिए शीतल है
  • (B) इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूंदों से गुजरने पर विभक्त नही होता
  • (C) ये सस्ते होते है
  • (D) ये चमकदार रोशनी देते है
Show Answer