Physics GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Physics GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

बिजली के बल्ब के मुकाबले फ्लूरोसेंट ट्यूब अधिक पसंद की जाती है क्यूंकि ?
  • (A) रोशनी आँखों के लिए हानिकारक नही होती
  • (B) वोल्टता की घट बढ़ का उस पर असर नही पड़ता
  • (C) उसकी रोशनी देने वाली सतह बड़ी होती है
  • (D) ट्यूब में विद्युत उर्जा लगभग पूरी तरह से प्रकाश उर्जा में परिवर्तित हो जाती है
Show Answer
बिजली के बल्ब से हवा पूरी तरह से क्यों निकाल दी जाती है ?
  • (A) अवशोषण के कारण प्रकाश की हानि को रोकने के लिए
  • (B) बल्ब के फूट जाने से रोकने के लिए
  • (C) टंगस्टन तन्तु के उपचयन को रोकने के लिए
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही
Show Answer
बल्ब को तोड़ने पर तेज आवाज होती है क्यूंकि ?
  • (A) बल्ब के अंदर विस्फोटक गैस होती है
  • (B) बल्ब के अंदर निर्वात में वायु तेजी से प्रवेश करती है
  • (C) बल्ब के अंदर की गैस अचानक प्रसारित होती है
  • (D) बल्ब का फिलामेंट वायु से क्रिया करता है
Show Answer
बिजली के बल्ब का फिलामेंट किस तत्व से बना होता है ?
  • (A) टंगस्टन
  • (B) आयरन
  • (C) कॉपर
  • (D) लेड
Show Answer
फ्यूज तार किससे बनती है ?
  • (A) टिन और एल्युमिनियम की मिश्रधातु
  • (B) टिन और सीसा की मिश्रधातु
  • (C) निकल और क्रोमियम की मिश्रधातु
  • (D) टिन और तांबे की मिश्रधातु
Show Answer
फ्यूज का सिद्धांत है ?
  • (A) विद्युत का यांत्रिक प्रभाव
  • (B) विद्युत का उष्मीय प्रभाव
  • (C) विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव
  • (D) विद्युत का रासायनिक प्रभाव
Show Answer
एक विद्युत सर्किट में एक फ्यूज तार का उपयोग किया जाता है ?
  • (A) सर्किट में प्रवाहित होने वाले अधिक विद्युत धारा को रोकने के लिए
  • (B) वोल्टेज के स्तर को स्थिर रखने के लिए
  • (C) संचारण में विद्युत उर्जा के खर्च को कम करने के लिए
  • (D) विद्युत तार को अधिक गर्म होने से बचाने के लिए
Show Answer
बिजली सप्लाई में मेंस में फ्यूज एक सुरक्षा उपकरण के रूप में लगा हुआ होता है बिजली में फ्यूज के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है ?
  • (A) इसका गलनांक निम्न होता है
  • (B) यह मेन्स स्विच के साथ समानांतर में संयोजित होता है
  • (C) यह मुख्यत: सिल्वर मिश्रधातुओं से बना होता है
  • (D) इसका प्रतिरोध अति उच्च होता है
Show Answer
विद्युत फ्यूज में इस्तेमाल किया जाने वाला पदार्थ टिन और सीसा का एक मिश्रधातु होता है इस मिश्रधातु में ?
  • (A) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए
  • (B) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
  • (C) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
  • (D) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए
Show Answer
घरेलु विद्युत उपकरणों में प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज तार उस धातु से बनी होती है जिसका ?
  • (A) विशिष्ट घनत्व कम हो
  • (B) गलनांक कम हो
  • (C) प्रतिरोध कम हो
  • (D) चालकत्व कम हो
Show Answer