Physics GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Physics GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

फ्लुरोसेंट लैम्प में चोक (Choke) का प्रयोजन क्या है ?
  • (A) प्रतिरोधिता को कम करना
  • (B) करंट के प्रवाह को बढ़ाना
  • (C) करंट के प्रवाह को कम करना
  • (D) वोल्टेज को क्षणिक कम करना
Show Answer
एक किलोवाट घंटा का मान होता है ?
  • (A) 3.6 x 10³
  • (B) 10 जूल
  • (C) 3.6 x10⁶ जूल
  • (D) 10 जूल
Show Answer
एक मकान में दो बल्ब लगेहैं उनमें से एक दुसरे अधिक प्रकाश देता है निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
  • (A) दोनों बल्ब में रेजिस्टेंस समान है
  • (B) अधिक प्रकाश वाले बल्ब में रेजिस्टेंस अधिक है
  • (C) प्रकाश की दीप्ती रेजिस्टेंस पर निर्भर नही है
  • (D) कम प्रकाश वाले बल्ब में रेजिस्टेंस अधिक है
Show Answer
तीन-पिन बिजली के प्लग में सबसे लंम्बी पिन को जोड़ना चाहिए ?
  • (A) उदासीन सिरे से
  • (B) सजीव सिरे से
  • (C) आधार सिरे से
  • (D) किसी भी सिरे से
Show Answer
प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यत: प्रयोग होने वाली वस्तु है ?
  • (A) मरक्यूरिक ऑक्साइड तथा नियोन
  • (B) पारा वाष्प तथा आर्गन
  • (C) सोडियम वाष्प तथा नियोन
  • (D) सोडियम ऑक्साइड
Show Answer
ट्रांसफ़ॉर्मर प्रयुक्त होते है ?
  • (A) DC वोल्टेज को उपचयन करने के लिए
  • (B) AC को DC में बदलने के लिए
  • (C) DC को AC में बदलने के लिए
  • (D) AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
Show Answer
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते है ?
  • (A) ट्रांसमीटर
  • (B) रेक्टिफायर
  • (C) इनवर्टर
  • (D) ट्रांसफार्मर
Show Answer
एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्ध्द्चालक चिप निम्न की बनी होती है ?
  • (A) कार्बन
  • (B) जिरकॉन
  • (C) कैल्सियम
  • (D) सिलिकॉन
Show Answer
रासायनिक उर्जा का विद्युत उर्जा में रूपांतरण निम्नवत होता है ?
  • (A) श्वसन द्वारा
  • (B) उत्स्वेदन द्वारा
  • (C) इलेक्ट्रोलाइसिस द्वारा
  • (D) प्रकाश संश्लेषण द्वारा
Show Answer
विद्युत उर्जा को यांत्रिक उर्जा में बदलने की युक्ति है ?
  • (A) ट्रांसफार्मर
  • (B) इन्डक्टर
  • (C) विद्युत मोटर
  • (D) डायनेमो
Show Answer