Physics GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Physics GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तप पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा ?
  • (A) बढ़ेगा कम होगा
  • (B) पहले बढ़ेगा फिर कम होगा
  • (C) उतना ही रहेगा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
  • (A) पास्कल का सिद्धान्त
  • (B) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
  • (C) गुरुत्वाकर्षण का नियम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ?
  • (A) त्वरण के साथ ऊपर
  • (B) समान गति से नीचे
  • (C) समान गति के साथ ऊपर
  • (D) त्वरण के साथ नीचे
Show Answer
वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?
  • (A) उपकेन्द्रण
  • (B) विसरण
  • (C) अपकेन्द्रण
  • (D) अपोहन
Show Answer
यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय ?
  • (A) घटता है
  • (B) चार गुना हो जाता है
  • (C) एक चौथाई हो जाता है
  • (D) दुगुना होता है
Show Answer
द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?
  • (A) श्यानता
  • (B) अल्प भार
  • (C) पृष्ठ तनाव
  • (D) वायुमण्डलीय दाब
Show Answer
पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं, इसका कारण हैं ?
  • (A) घर्षण
  • (B) पृष्ठ तनाव
  • (C) प्रत्यास्थता
  • (D) श्यानता
Show Answer
सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ?
  • (A) पृष्ठ तनाव
  • (B) आसंजन
  • (C) ससंजन
  • (D) केशिकत्व
Show Answer
लैम्प की बत्ती में तेल चढ़ता है, क्योंकि ?
  • (A) तेल बहुत हल्का है
  • (B) कैपिलरी क्रिया के कारण
  • (C) सतह तनाव घटने के कारण
  • (D) तेल वाष्पशील है
Show Answer
द्रव में आंशिक या पूर्णतः डूबे हुए किसी ठोस द्वारा प्राप्त उछाल की मात्रा निर्भर करती है ?
  • (A) ठोस द्वारा हटाये गए द्रव की मात्रा पर
  • (B) ठोस के भार पर
  • (C) ठोस के द्रव्यमान पर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer