Physics GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Physics GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?
  • (A) कार्बन डाईऑक्सायड
  • (B) जलवाष्प
  • (C) हीलियम
  • (D) धूलकण
Show Answer
निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?
  • (A) पनडुब्बी नोदन में
  • (B) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
  • (C) रॉकेट प्रौद्योगिकी में
  • (D) तुषारमुक्त प्रशीतित्रों में
Show Answer
किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?
  • (A) बढ़ेगा
  • (B) अपरिवर्तित रहेगा
  • (C) तेजी से बढ़ेगा
  • (D) घटेगा
Show Answer
वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है ?
  • (A) हिमांक
  • (B) त्रिक बिन्दु
  • (C) क्रांतिक ताप
  • (D) क्वथनांक
Show Answer
चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ?
  • (A) समुद्र तट पर
  • (B) शिमला में
  • (C) माउण्ट एवरेस्ट पर
  • (D) समुद्र की गहराई पर
Show Answer
इनमें में जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप ?
  • (A) घट जाता है
  • (B) बढ़ जाता है
  • (C) न घटता है न बढ़ता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
इनमें से कौन ऊष्मा का मात्रक नहीं है ?
  • (A) कैलोरी
  • (B) डिग्री सेल्सियस
  • (C) जूल
  • (D) किलो कैलोरी
Show Answer
वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं ?
  • (A) की चाल बढ़ जाएगी
  • (B) का भार घट जाएगा
  • (C) का भार बढ़ जाएगा
  • (D) की ऊर्जा कम हो जाएगा
Show Answer
निम्नलिखित में से किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है ?
  • (A) बल
  • (B) ऊर्जा
  • (C) कार्य
  • (D) गतिज ऊर्जा
Show Answer
भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकर हो जाएगा ?
  • (A) अधिक लम्बा
  • (B) वही रहेगा
  • (C) गोलाकार
  • (D) अधिक छोटा
Show Answer