Physics GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Physics GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति ?
  • (A) बढ़ती है
  • (B) सहसा गिर जाती है
  • (C) वैसी ही रहती है
  • (D) घटती है
Show Answer
प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ?
  • (A) हीरे में
  • (B) कांच में
  • (C) पानी में
  • (D) निर्वात में
Show Answer
प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं ?
  • (A) तरंग के समान
  • (B) तरंग एवं कण के समान नहीं
  • (C) तरंग एवं कण दोनों के समान
  • (D) कण के समान
Show Answer
प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया ?
  • (A) गैलीलियो
  • (B) माइकेल्सन
  • (C) रोमर
  • (D) न्यूटन
Show Answer
सूर्य ग्रहण कब होता है ?
  • (A) प्रतिपदा
  • (B) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
  • (C) पूर्णिमा को
  • (D) किसी भी दिन
Show Answer
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है ?
  • (A) जल से कांच में
  • (B) वायु से जल में
  • (C) हीरे से कांच में
  • (D) वायु से कांच में
Show Answer
मृगतृष्णा बनने का कारण है ?
  • (A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
  • (B) अपवर्तन
  • (C) परावर्तन
  • (D) विसरण
Show Answer
आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?
  • (A) विवर्तन के कारण
  • (B) प्रकीर्णन के कारण
  • (C) परावर्तन के कारण
  • (D) अपवर्तन के कारण
Show Answer