CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

एक अध्यापक का सबसे बड़ा शत्रु हो सकता है ?
  • (A) उसका धन का लोभ
  • (B) उसका उद्द्ण्ड छात्र
  • (C) उसका अहंकार जो उसके अंदर गुणात्मक सुधार आने नहीं देता
  • (D) उसका प्रधानाचार्य
Show Answer
ग्रामीण क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा लेने के लिए छात्रों की कठिनाई है ?
  • (A) माता-पिता की निर्धनता
  • (B) माता-पिता यह नहीं चाहते हैं कि उनकी बेटी सह-शिक्षा वाले विद्यालय में पढ़े
  • (C) कृषि और गृह-कार्यों में छात्रों द्वारा सहायता
  • (D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
मैं अपना मित्र उन्हें बनाना पसंद करता हूँ जो ?
  • (A) बड़ी पहुंच वाले हों
  • (B) भाग्यशाली हों
  • (C) परिस्थितियों से समायोजन कर सकने में समर्थ हों
  • (D) प्रधानाचार्य के अधिक निकट हो
Show Answer
सड़क पर चलते समय आप देखते हैं कि दो व्यक्ति परस्पर झगड़ रहे हैं तब आप ?
  • (A) चुपचाप सिर झुकाकर अपने रास्ते पर आगे खिसक लेंगे
  • (B) झगड़ने वाले व्यक्तियों को समझाने की लगातार कोशिस करेंगे
  • (C) सड़क पर चलते राहगीरों को रोककर झगड़ने वाले व्यक्तियों के झगड़े को समाप्त करेंगे
  • (D) तुरंत पुलिस को इसकी सूचना देंगे
Show Answer
आप अपनी कक्षा में बीड़ी पीने वाले कुछ छात्र पाते हैं, एक अध्यापक के रूप में आप ?
  • (A) उन्हें तम्बाकू की बुराइयां बतायेंगे
  • (B) उनके माता-पिता को सूचित करेंगे
  • (C) अन्य छात्रों के समझ उनका अपमान करेंगे
  • (D) उन्हें दण्ड देनें
Show Answer
अतिक्रियाशील विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि ?
  • (A) उनके लिए विशेष पाठ्यक्रम हो
  • (B) कक्षा में उन पर अधिक ध्यान दिया जाए
  • (C) उनके लिए अलग कक्षा हो
  • (D) उनके लिए विशेष अध्यापक हो
Show Answer
कक्षा में मंद गति से सीखने वाले छात्र के सुधार हेतु आप ?
  • (A) किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर राय लेने को कहेंगे
  • (B) उसे परिश्रम से पढ़ने को कहेंगे
  • (C) अभिभावक को उसकी धीमी प्रगति से परिचित कराएंगे
  • (D) उसे पढ़ाई छोड़ने की सलाह देंगे
Show Answer
कक्षा में एकाकी रहने वाले छात्र के साथ आपका अपेक्षित व्यवहार होगा ?
  • (A) उपेक्षित एवं अंतर्मुखी
  • (B) स्नेह एवं उत्साह से परिपूर्ण
  • (C) तिरस्कार एवं वितृष्णा से परिपूर्ण
  • (D) निंदनीय एवं प्र्ताडनापूर्ण
Show Answer
विद्यालय में कार्यानुभव के अंतगर्त नर्सरी तैयार करानी है, किन्तु छात्र काम करने से कतरा रहे हैं, आप उन्हें ?
  • (A) स्वतंत्र छोड़ देंगे
  • (B) अपने कठोर अनुशासन के बल पर काम करने को विवश करेंगे
  • (C) सामाजिक कार्य पर प्रभावात्मक भाषण देंगे
  • (D) स्वयं कार्य में भाग लेकर प्रेरित करेंगे
Show Answer
आपके विचार से मूक-बधिरों को शिक्षित किया जाना ?
  • (A) हमारी जिम्मेदारी नहीं है
  • (B) एक कठिन एवं चुनौतीपूर्ण कार्य है
  • (C) व्यर्थ में घन की बर्बादी है
  • (D) प्रजातंत्र की स्वस्थ निशानी है
Show Answer