GK In Hindi - सामान्य ज्ञान

Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.

एन्जाइम होते हैं ?
  • (A) सूक्ष्म जीवाणु
  • (B) प्रोटीन
  • (C) फफूंदी
  • (D) अकार्बनिक यौगिक
Show Answer
चमगादड निम्नलिखित में से किस वर्ग में रखा जाता है ?
  • (A) सरीसृप
  • (B) पक्षी
  • (C) स्तनधारी
  • (D) जल-स्थलचर
Show Answer
स्तनधारियों (Mammals) में निषेचन होता है ?
  • (A) गर्भाशयी नलिका में
  • (B) गर्भाशय में
  • (C) मूत्रमार्ग में
  • (D) अण्डाशय में
Show Answer
नेत्र पर प्रकाश की मात्रा का नियमन करती है ?
  • (A) कार्निया
  • (B) उपतारा
  • (C) दृष्टिपटल
  • (D) श्वेतपटल
Show Answer
आयनोस्फीयर की ऊँचाई किलोमीटर में है ?
  • (A) 1 किमी
  • (B) 10 किमी
  • (C) 100 किमी
  • (D) 1000 किमी
Show Answer
निम्नलिखित में से किसमें कोबाल्ट उपस्थित रहता है ?
  • (A) हीमोग्लोबिन
  • (B) क्लोरोफिल
  • (C) विटामिन C
  • (D) विटामिन B12
Show Answer
सबसे छोटी अन्तःस्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) है ?
  • (A) पीयूष (पिट्यूटरी)
  • (B) परावटु (पैराथाइरॉयड)
  • (C) अधिवृक्क एड्रिनल
  • (D) वृषण
Show Answer
निम्नलिखित में से कौनसा जीवाश्म ईंधन (Fossil Fuel) नहीं है ?
  • (A) प्राकृतिक गैस
  • (B) पेट्रोल
  • (C) कोयला
  • (D) काठकोयला (चारकोल)
Show Answer
समस्त बहुकोशिकीय जन्तुओं को किस विशिष्ट समूह में रखा जाता है ?
  • (A) मेटाजोआ
  • (B) प्रोटोजोआ
  • (C) पोरीफेरा
  • (D) आर्थोपोडा
Show Answer
गुणसूत्रों में विभाजन न होकर जो कोशिका विभाजन होता है, उसे कहते हैं ?
  • (A) सूत्री विभाजन (माइटोसिस)
  • (B) असूत्रीविभाजन (एमाइटोसिस)
  • (C) अर्धसूत्री विभाजन (मीओसिस)
  • (D) बीजाणुजनन
Show Answer