GK In Hindi - सामान्य ज्ञान

Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.

एक ज्योडेसीय उपग्रह अध्ययन करता है ?
  • (A) पृथ्वी की आयु
  • (B) पृथ्वी के भूगर्भीय स्रोत
  • (C) बादलों की गति
  • (D) पृथ्वी का आकार
Show Answer
हृदय की धड़कनों को अंकित करने वाले उपकरण को कहते हैं ?
  • (A) कार्डियोग्राफ
  • (B) कैसकोग्राफ
  • (C) क्रिसकोग्राफ
  • (D) सिस्मोग्राफ
Show Answer
लम्बे पौधों में जल को ऊपर खींचने में सबसे आवश्यक बल होता है ?
  • (A) विद्युत् चुम्बकीय बल
  • (B) जल का संलागी बल
  • (C) परासरणी बल
  • (D) अंतःशोषणी बल
Show Answer
पत्तियाँ हरी दिखाई देती हैं, क्योंकि वे ?
  • (A) हरे प्रकाश का अवशोषण करती हैं
  • (B) हरे प्रकाश को परावर्तित करती हैं
  • (C) हरे प्रकाश का अवशोषण और उसका परावर्तन भी करती हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
सफेद रक्त कणिकाओं का प्रमुख कार्य है ?
  • (A) शरीर में उत्पादित हानिकारक उत्सर्जी पदार्थों को नष्ट करना
  • (B) ऊष्मा को वितरित करना
  • (C) रक्त का थक्का बनाने में मदद करना
  • (D) जीवाणुओं को नष्ट करना
Show Answer
पत्तियों पर पाए जाने वाले स्टोमेटा के खोलने में महत्वपूर्ण कारक होता है ?
  • (A) द्वार कोशिकाएं (Guard cells)
  • (B) कोशिकाओं में पर्णहरिम (क्लोरोफिल) की मात्रा
  • (C) कोशिकाओं में हॉर्मोन की मात्रा
  • (D) कोशिकाओं में प्रोटीन की मात्रा
Show Answer
रिचर स्केल निम्नलिखित में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है ?
  • (A) वायु की गति
  • (B) शरीर का ताप
  • (C) भूकम्प की तीव्रता
  • (D) सागर की गहराई
Show Answer