GK In Hindi - सामान्य ज्ञान

Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.

निम्नलिखित में से कौन-सा एक, न्यूनतम ताप द्योतित करता है ?
  • (A) 1° सेल्सियस मापक्रम पर
  • (B) 1 केल्विन मापक्रम पर
  • (C) 1° फारेनहाइट मापक्रम पर
  • (D) 1° रिऑमर मापक्रम पर
Show Answer
एक साँवली त्वचा का व्यक्ति, एक गोरी त्वचा के व्यक्ति की तुलना ?
  • (A) कम गर्मी तथा कम सर्दी अनुभव करेगा
  • (B) कम गर्मी तथा अधिक सर्दी अनुभव करेगा
  • (C) अधिक गर्मी तथा कम सर्दी अनुभव करेगा
  • (D) अधिक गर्मी तथा अधिक सर्दी अनुभव करेगा
Show Answer
जल से भरे एक बीकर में एक सिक्का ऊपर उठा प्रतीत होता है। यह परिघटना किस गुण के कारण होती है ?
  • (A) प्रकाश का परावर्तन
  • (B) प्रकाश का अपवर्तन
  • (C) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
  • (D) प्रकाश का व्यतिकरण
Show Answer
एक समतल दर्पण की वक्रता-त्रिज्या क्या है ?
  • (A) शून्य
  • (B) अनन्त
  • (C) शून्य व अनन्त के बीच कुछ भी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
एक अवतल दर्पण के वक्रता केन्द्र पर रखे वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनेगा ?
  • (A) मुख्य फोकस पर
  • (B) मुख्य फोकस तथा वक्रता-केन्द्र के बीच
  • (C) वक्रता-केन्द्र पर
  • (D) वक्रता-केन्द्र के परे
Show Answer
जब एक्स-किरणें उत्पादित होती हैं, तो ?
  • (A) लक्ष्य पर ऊष्मा ऊत्पन्न होती है
  • (B) लक्ष्य पर ऊष्मा अवशोषित होती है
  • (C) लक्ष्य का ताप स्थिर रहता है
  • (D) लक्ष्य पर चमकीला प्रकाश देखा जाता है
Show Answer
एक छड़ चुम्बक द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय बल-रेखाएँ ?
  • (A) चुम्बक-पिण्ड के अंदर प्रतिच्छेद करती हैं
  • (B) केवल उदासीन बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करती हैं
  • (C) केवल उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुवों पर प्रतिच्छेद करती हैं
  • (D) बिलकुल प्रतिच्छेद नहीं कर सकती हैं
Show Answer
निम्नलिखित किरण-युग्मों में से कौन-सी, प्रकृति में विद्युत्चुम्बकीय होती हैं ?
  • (A) बीटा-किरणे एवं गामा-किरणें
  • (B) कैथोड-किरणे एवं एक्स-किरणे
  • (C) एल्फा-किरणे एवं बीटा-किरणें
  • (D) एक्स-किरणे एवं गामा-किरणें
Show Answer