GK In Hindi - सामान्य ज्ञान

Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.

थर्मल फ्लास्क में ऊष्मा का क्षय रोका जा सकता है ?
  • (A) चालन से
  • (B) चलन संवहन व् विकिरण से
  • (C) संवहन से
  • (D) विकिरण से
Show Answer
थर्मल फ्लास्क के अविष्कारक है ?
  • (A) स्टीफन
  • (B) किरचाफ
  • (C) न्यूटन
  • (D) डीवार
Show Answer
गर्म जल 90°C से 80°C तक ठंडा होने में 10 मिनट लेता है तो 80°C से 70°C तक ठंडा होने में लेगा ?
  • (A) 10 मिनट से अधिक
  • (B) 10 मिनट से कम
  • (C) 10 मिनट
  • (D) निश्चित नही
Show Answer
न्यूटन का शीतलन नियम लागु तभी होता है जब ?
  • (A) ताप के अंतर पर निर्भर नही करता है
  • (B) ताप में अंतर बहुत ज्यादा हो
  • (C) ताप में अंतर बहुत ज्यादा न हो
  • (D) इनमे से कोई नही
Show Answer
किसी वस्तु के ठन्डे होने की दर वस्तु तथा उसके चारों ओर के माध्यम के तापान्तर के अनुक्रमानुपाती होती है '-यह नियम है ?
  • (A) उष्मागतिकी का शुन्यांक नियम
  • (B) कीरचाफ का नियम
  • (C) स्टीफन का विकिरण नियम
  • (D) न्यूटन का शीतलन नियम
Show Answer
अच्छे उत्सर्जक अच्छे अवशोषक होते है' यह नियम है ?
  • (A) स्टीफन का नियम
  • (B) न्यूटन का शीतलन नियम
  • (C) ऊष्मागतिकी का नियम
  • (D) किरचाफ का नियम
Show Answer
उनी कपड़े सूती वस्त्रो की अपेक्षा गर्म होते है क्यूंकि वे ?
  • (A) ताप के अच्छे वितरक होते है
  • (B) सूती वस्त्रो से भारी होते है
  • (C) ताप के अच्छे रोधक होते है
  • (D) ताप के अच्छे शोषक होते है
Show Answer
सुबह का सूरज इतना गर्म नही होता है जितना दोपहर का क्यूंकि ?
  • (A) सुबह के समय पृथ्वी सूरज से अधिक दूर होती है
  • (B) सुबह के समय सूरज ठंडा होता है
  • (C) सूरज की किरणे सुबह के समय धीरे चलती है
  • (D) सुबह के समय सूरज की किरणों को अन्तरिक्ष में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है
Show Answer