Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

ऎसा कौन-सा अभिप्रेरणा का सिद्धांत है जो कि संकल्प शक्ति पर बल देता है ?
  • (A) शारीरिक सिद्धांत
  • (B) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत
  • (C) ऎच्छिक सिद्धांत
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer
मूल प्रवृत्ति अभिप्रेरणा सिद्धांत के प्रवर्तक कौन कहलाते है ?
  • (A) फ्रायड तथा युंग
  • (B) कर्ट लेविन
  • (C) स्किनर
  • (D) मैक्डूगल
Show Answer
समायोजन की प्रक्रिया है ?
  • (A) गतिशीलता
  • (B) स्थिरता
  • (C) स्थानापन्न
  • (D) मानसिक
Show Answer
निम्न में से कुसमायोजित बालक है ?
  • (A) असामाजिक, स्वार्थी व सर्वथा दुःखी होता है
  • (B) परिवेश को अनुकूल बनाने में समर्थ होता है
  • (C) साधारण-सी बाधा उत्पन्न होने पर मानसिक संतुलन खो देता है
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer
विद्यालय में शिक्षक बालकों के समायोजन के लिए कौन-सा कार्य नहीं करेगा ?
  • (A) सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार
  • (B) व्यक्तिगत शिक्षण की व्यवस्था
  • (C) संवेगात्मक स्थिरता लाने का प्रयास
  • (D) कठोर दण्ड देकर कार्य करवाना
Show Answer
छात्र-परामर्श का सम्बन्ध है ?
  • (A) उसके जीवन साथी से
  • (B) छात्र की क्षमताओं के अनुकूल उचित स्थिति प्राप्त करने से
  • (C) शैक्षिक जीवन को प्रभावित करने वाली समस्याओं से
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
निर्देशन की आवश्यकता होती है ?
  • (A) समायोजन के लिए
  • (B) अपनी रुचियों एवं सामाजिक आवश्यकताओं के अनुसार भावी जीवन की योजना के लिए
  • (C) विकास के लिए
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
समायोजन मुख्य रूप से ?
  • (A) पर्यावरण की अनुकूलता पर निर्भर होती है
  • (B) व्यक्ति की आन्तरिक शक्तियों पर निर्भर होती है
  • (C) दोनों पर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
सृजनात्मक योग्यता वाले बालकों की बुद्धि ?
  • (A) निम्न होती है
  • (B) प्रखर होती है
  • (C) न निम्न न प्रखर
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही
Show Answer