Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

निम्न में से कौन सा वातावरण का प्रकार नहीं है ?
  • (A) मित्र मण्डली का वातावरण
  • (B) पारिवारिक वातावरण व विद्यालय वातावरण
  • (C) पास-पड़ोस का वातावरण
  • (D) व्यक्ति व उसका स्वयं का व्यक्तित्व
Show Answer
निम्नाकिंत पद्धति में से कौन व्यक्तिगत भेद को ध्यान में नहीं रखकर शिक्षण में प्रयुक्त की जाती है ?
  • (A) बिनेटिका योजना
  • (B) डाल्टन योजना
  • (C) व्याख्यान पद्धति
  • (D) प्रयोजना पद्धति
Show Answer
जिन तथ्यों का निर्धारण किया जाता है, उनका सार निकालकर संख्यात्मक रूप में व्यक्त करना कहलाता है ?
  • (A) निर्धारण मान
  • (B) आत्मकथा
  • (C) व्यक्ति इतिहास अध्ययन
  • (D) समाजमिति
Show Answer
जब किसी व्यक्ति का अवलोकन निश्चित परिस्थितियों में ही किया जाता है, तो वह कहलाता है ?
  • (A) नियन्त्रित अवलोकन
  • (B) बाह्म अवलोकन
  • (C) स्वाभाविक अवलोकन
  • (D) तथ्यात्मक अवलोकन
Show Answer
अन्तर्मुखी बालक होता है ?
  • (A) स्वयं को यथार्थ के अनुकूल ढालने वाला
  • (B) सभी के साथ मिलकर चलने वाला
  • (C) समस्याओं को पारस्परिक रूप से समझने वाला
  • (D) एकान्त में विश्वास करने वाला
Show Answer
व्यक्तित्व को प्रभावित करने में प्राकृतिक वातावरण की उपेक्षा नहीं की जा सकती। यह कथन है ?
  • (A) आगर्बन व निमकाॅफ
  • (B) धुंग व निमकाॅफ
  • (C) फारिस व वुडवर्थ
  • (D) शैल्डन व स्टर्न
Show Answer
आकर्षक व्यक्तित्व हमें सतत अपने जीवन पथ पर आगे बढने की प्रेरणा देता रहता है। यह है ?
  • (A) ध्येय की ओर अग्रसर होना
  • (B) वातावरण के साथ समायोजन
  • (C) आत्मचेतना व सामाजिकता
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
जैवकीय कारकों को कितने भागों में बांटा जा सकता है ?
  • (A) शरीर रचना व नलिकाविहिन ग्रन्थियों
  • (B) शारीरिक रसायन
  • (C) परिवार रचना
  • (D) उपर के दो
Show Answer
व्यक्तित्व शारीरिक, मानसिक, सामाजिक संवेगात्मक क्रियाओं का एक रूप है, जो ?
  • (A) जो आत्म-चेतना का प्रादुर्भाव है
  • (B) सामाजिक दृष्टिकोण है
  • (C) जो गत्यात्मक संगठन है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Show Answer