SSC GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of SSC GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

निम्नलिखित में से कौन सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के अधिकार में नहीं है ?
  • (A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
  • (B) अध्यक्ष, वित्त आयोग
  • (C) थल सेनाध्यक्ष
  • (D) लोक सभा का अध्यक्ष
Show Answer
एन्जाइम होते हैं ?
  • (A) सूक्ष्म जीव
  • (B) फफूंदी
  • (C) अकार्बनिक यौगिक
  • (D) प्रोटीन
Show Answer
ज़ोजी ला दर्रा जोड़ता है ?
  • (A) श्रीनगर और लेह को
  • (B) अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत को
  • (C) चंबा और स्पिती को
  • (D) कालिम्पांग और ल्हासा को
Show Answer
सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला आँख का अंग है ?
  • (A) लेंस
  • (B) एक्विअस ह्यूमर
  • (C) काचाभ द्रव (विट्रियस ह्यूमर)
  • (D) कार्निया
Show Answer
आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचकांक उपलब्ध कराया जाता है ?
  • (A) वर्ष - प्रति वर्ष, प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि द्वारा
  • (B) वर्तमान कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि द्वारा
  • (C) बचत अनुपात में वृद्धि द्वारा
  • (D) भुगतान संतुलन की स्थिति में सुधार द्वारा
Show Answer
ड्रेन का सिद्धान्त (The Theory of Drain) किसने प्रतिपादित किया था ?
  • (A) तिलक
  • (B) दादाभाई नौरोजी
  • (C) गोखले
  • (D) गोविंद रानाडे
Show Answer
पश्चिम बंगाल में रानीगंज का सम्बन्ध है ?
  • (A) कोयला क्षेत्रों से
  • (B) लौह-अयस्क से
  • (C) मैंगनीज़ से
  • (D) कॉपर से
Show Answer
निम्नलिखित में से कौनसा लार (Saliva) का लाभ नहीं है ?
  • (A) यह निगलने में मदद करती है कक
  • (B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
  • (C) यह मुख तथा दाँतों को साफ़ रखती है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
दीने-इलाही बनाने का मूल उद्देश्य था ?
  • (A) विश्वबंधुत्व
  • (B) वैश्विक मैत्री
  • (C) वैश्विक भरोसा
  • (D) वैश्विक निष्ठा
Show Answer