SSC GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of SSC GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

1417 में बहमनी राज्य का दौरा करने वाला यात्री था ?
  • (A) मार्को पोलो
  • (B) निकोलो कॉण्टी
  • (C) अथनेसियस निकितिन
  • (D) इब्नबतूता
Show Answer
गलसुआ (मम्प्स) एक वायरल रोग है जो सूजन पैदा करता है ?
  • (A) कर्णपूर्व (Parotid) ग्रंथि में
  • (B) अधोजिह्वा (Sublingual) ग्रंथि में
  • (C) अधोजंभ (Submaxillary) ग्रंथि में
  • (D) अवाक्षि (Infra orbital) ग्रंथि में
Show Answer
बाल, पाल तथा लाल अत्यंत प्रमुख नेता थे ?
  • (A) स्वराज पार्टी के
  • (B) मिलिटेंट नेशनल पार्टी के
  • (C) गदर पार्टी के
  • (D) कांग्रेस पार्टी के
Show Answer
तम्बाकू का धुआँ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, क्योंकि उसमें होता है ?
  • (A) कार्बन मोनोक्साइड
  • (B) पॉलीसाइक्लिक ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
  • (C) निकोटीन
  • (D) मेलाथीन
Show Answer
शरीर के साथ सम्पर्क में स्पिरिट ठंडी अनुभूति देती है, क्योकि वह ?
  • (A) एक द्रव है
  • (B) अत्यंत वाष्पशील है
  • (C) एक सुचालक है
  • (D) पारदर्शी है
Show Answer
निम्नलिखित में से किसको RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है ?
  • (A) यकृत्
  • (B) प्लीहा
  • (C) मस्तिष्क
  • (D) हृदय
Show Answer
वायु में हाइड्रोजन जब जलने लगती है, तब पैदा करती है ?
  • (A) अमोनिया
  • (B) जल
  • (C) मीथेन
  • (D) कार्बोनिक अम्ल
Show Answer
भारत के मुख्य न्यायमूर्ति का नाम है ?
  • (A) सोली सोराबजी
  • (B) सरोश होमी कपाड़िया
  • (C) के. जी. बालकृष्णन
  • (D) मुकुल रोहतगी
Show Answer
इंगलैंड के हाउस ऑफ कामन्ज द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया था ?
  • (A) वारेन हेस्टिंग्ज
  • (B) विलियम बैंटिंक
  • (C) वेलेज़ली
  • (D) कॉर्न वालिस
Show Answer