Electronics GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Electronics GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

निम्न में से किस हीटिंग विधि में पावर फैक्टर उच्चतम होता है ?
  • (A) इंडक्शन हीटिंग
  • (B) आर्क हीटिंग
  • (C) डाइलैक्ट्रिक हीटिंग
  • (D) प्रतिरोध हीटिंग
Show Answer
रेफ्रीजरेटरों में लगने वाले रिले होती है ?
  • (A) साधारण स्विच द्वारा
  • (B) नॉन-मैग्नेटिक
  • (C) मैग्नेटिक टाइप
  • (D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
सैकण्डरी विद्युत यंत्र होते हैं ?
  • (A) कंट्रोलिंग टार्क वाले
  • (B) डिफ्लैक्टिंग टॉक वाले
  • (C) डैम्पिंग टॉक वाले
  • (D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
एक जले हुए प्रतिरोध को ओम मीटर द्वारा चैक करने पर प्राप्त पाठ्यांक का मान होगा ?
  • (A) प्रतिरोध का दोगुना
  • (B) प्रतिरोध का आधा
  • (C) शून्य
  • (D) अनंत
Show Answer
लोड बढ़ाने पर dc शंट मोटर की स्पीड ?
  • (A) कुछ बढ़ती है
  • (B) कुछ घटती है
  • (C) स्थिर रहती है
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Show Answer
आर्मेचर लेमिनेशन परस्पर ?
  • (A) कुछ दूरी पर रखे जाते हैं।
  • (B) परस्पर वेल्ड कर दिए जाते हैं।
  • (C) विद्युतीय रूप से स्पर्श करते हैं।
  • (D) विसंवाहित होते हैं।
Show Answer
प्रतिष्ठमंता संगत है ?
  • (A) चालकता के
  • (B) चुम्बकशीलता के
  • (C) प्रतिरोधकता के
  • (D) उपर्युक्त में किसी के नहीं
Show Answer
तुल्यकाली मोटर का रोटर किस प्रकार का होता है ?
  • (A) समुन्नत ध्रुव प्रारूपी
  • (B) बेलनाकार प्रारूपी
  • (C) पिंजरा प्रारूपी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
तुल्यकाली मोटर की रचना ?
  • (A) प्रेरणा मोटर की भांति होती है।
  • (B) प्रत्यावर्तक की भांति होती है।
  • (C) डी. सी. कम्पाउंडर मोटर की भांति होती है।
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer