Electronics GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Electronics GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

यदि एक डी.सी. मोटर में भार धारा तथा क्षेत्र फ्लक्स स्थिर रखा जाये तथा आर्मेचर पर प्रयुक्त वोल्टेज में 5 प्रतिशत की वृद्धि की जाये जब मोटर की गति ?
  • (A) अन्य गुणांकों पर निर्भर करेगी
  • (B) 5 प्रतिशत अधिक हो जाएगी
  • (C) 5 प्रतिशत कम हो जाएगी
  • (D) अपरिवर्तित रहेगी
Show Answer
डी.सी. शन्ट जनरेटर में भॅंवर धारा हानियाँ ?
  • (A) मशनी के सभी चुम्बकीय एवं अचुम्बकीय भागों में होती है
  • (B) फ्लक्स घनत्व के वर्ग के. व्युत्क्रमानुपाती होती हैं
  • (C) लेमिनेशन की मोटाई के व्युत्क्रमानुपाती होती हैं
  • (D) रोटर गति पर निर्भर नहीं करती
Show Answer
कम्यूटेटर का कार्य ?
  • (A) फ्लक्स परिपथ पूरा करना
  • (B) क्षेत्र धारा उत्पन्न करना
  • (C) D.C. को A.C. में परिवर्तित करना
  • (D) आर्मेचर में उत्पन्न धारा को एकदिशीय करना
Show Answer
फील्ड पोल्स के नीचे वायु गैप की तुलना में इंटरपोल के नीचे वायु गैप ?
  • (A) जनरेटर्स में कम तथा मोटर्स में अधिक होता है
  • (B) जनरेटर्स में अधिक तथा मोटर्स में कम होता है
  • (C) जनरेटर्स तथा मोटर्स दोनों में अधिक होता है
  • (D) जनरेटर्स तथा मोटर्स दोनों में कम होता है
Show Answer
औद्योगिक प्रति ठान में वायरिंग करनी चाहिए ?
  • (A) P.V.C केसिंग-केपिंघ वायरिंघ
  • (B) कण्ड्यूट वायरिंग
  • (C) क्लीट वायरिंग
  • (D) बैटन वायरिंग
Show Answer
ट्रांसफार्मर के न्यूट्रल प्वाइण्ट को ?
  • (A) अर्थ से जोड़ना चाहिए
  • (B) अर्थ में नहीं जोड़ना चाहिए
  • (C) दोनों गलत
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Show Answer
वह बल जो चुम्बकीय क्षेत्र में फ्लक्स को चलाता है, कहलाता है ?
  • (A) M.M.F.
  • (B) फ्लक्स घनत्व
  • (C) E.M.F.
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Show Answer
बायोनेट कैप टाइप होल्डर कहॉं आता है ?
  • (A) इन्केन्डीसेन्ट लैम्प में
  • (B) 500 वाट के लैम्प में
  • (C) MA टाइप मर्करी लैम्प में
  • (D) उपयुक्त सभी
Show Answer
लैड का गलनांक होता है ?
  • (A) 227॰C
  • (B) 300॰C
  • (C) 327॰C
  • (D) 400॰C
Show Answer