Electronics GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Electronics GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

एक निर्माता अपने जनरेटर से उत्पादित वि. वा. बल का अधिकतम मान 1000V दर्शाता है। यह सीमा निर्धारित होती है?
  • (A) प्रयुक्त स्टार्टर द्वारा
  • (B) कम्यूटेटर द्वारा
  • (C) मशीन में प्रयुक्त विसंवाही पदार्थ द्वारा
  • (D) बुश के पदार्थ द्वारा
Show Answer
एक 230V जनरेटर के लिए बुश हेतु सबसे उपयुक्त धातु होगी ?
  • (A) इलेक्ट्रोग्रेफाइट
  • (B) कार्बन
  • (C) ताँबा
  • (D) ग्रेफाइट मिश्रित ताँबा
Show Answer
एक श्रेणी जनरेटर में डाइवर्टर प्रयुक्त किया गया है। सामान्य धारा सप्लाई करते समय यदि डाइवर्टर क स्विच ओपन हो जाये,तब ?
  • (A) टर्मिनल वोल्टेज अपरिवर्तित रहेगी
  • (B) टर्मिनल वोल्टेज घट जायेगी
  • (C) टर्मिनल वोल्टेज बढ जायेगी
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
एक लाइट सर्किट का कुल लोड ?
  • (A) 1000 वाट से अधिक नहीं हो
  • (B) 1500 वाट से अधिक नहीं हो
  • (C) 1200 वाट से अधिक नहीं हो
  • (D) 800 वाट से अधिक नहीं हो
Show Answer
स्विच बोर्ड फिट करने की सही ऊँचाई है ?
  • (A) 2 मीटर
  • (B) 1.5 मीटर
  • (C) 5 मीटर
  • (D) 2.8 मीटर
Show Answer
प्रत्यावर्ती धारा से चुम्बक बनाने के लिए पदार्थ में निम्नलिखित में से कौनसा गुण होना चाहिए ?
  • (A) हिस्टेरिसिस लूप का अधिक क्षेत्रफल
  • (B) उच्च विचुम्बकन तथा निम्न घनत्व
  • (C) उच्च धारण क्षमता तथा उच्च विचुम्बकन
  • (D) उच्च चुम्बकशीलता तथा निम्न हिस्टेरिसिस हानि
Show Answer
डेनियल सैल अमलगमेशन क्या होता है ?
  • (A) काॅपर की प्लेट पर चाँदी की परत चढाते हैं
  • (B) जिंक की छड़ पर निकल की परत चढाते हैं
  • (C) जिंक की छड़ पर पारे की परत चढाते हैं
  • (D) उपयुक्त सभी
Show Answer
किसी कैपेसिटर की क्षमता समानुपाती होती है ?
  • (A) प्लेटों के पदार्थ के आपेक्षिक प्रतिरोध के
  • (B) प्लेटों के क्षेत्रफल के
  • (C) प्लेटों के आयतन के
  • (D) पदार्थ के तापीय गुणांक
Show Answer
एक लैम्प को तीन स्थानों से नियंत्रित करने के लिए लगाऍंगे ?
  • (A) इंटरमीडिएट स्विच
  • (B) वन-वे स्विच
  • (C) टू-वे स्विच
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer
टिन का गलनांक होता है ?
  • (A) 200॰C
  • (B) 232॰C
  • (C) 332॰C
  • (D) 432॰C
Show Answer