Chemistry GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Chemistry GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

अपमार्जक (डिटर्जेंट) पृष्ठ को किस सिद्धानत पर साफ करते हैं ?
  • (A) श्यानता
  • (B) प्रत्यास्थता
  • (C) प्लवन
  • (D) पृष्ठ तनाव
Show Answer
जिलेटिन का प्रयोग प्रायः आइसक्रीम बनाने में किया जाता है, जिसका उद्देश्य होता है ?
  • (A) कोलॉइड को बनने से रोकना
  • (B) सौरभ में वृद्धि करना
  • (C) मिश्रण को स्थायी करना
  • (D) कोलॉइड को स्थायी करना और क्रिस्टलीकरण को रोकना
Show Answer
काँच होता है ?
  • (A) धात्विक क्रिस्टल
  • (B) अणु क्रिस्टल
  • (C) सहसंयोजी क्रिस्टल
  • (D) अतिशीतित द्रव
Show Answer
बादल किसका कोलॉडी परिक्षेपण है ?
  • (A) जल के परिक्षेप माध्यम में वायु
  • (B) वायु के परिक्षेप माध्यम में जल बिंदु
  • (C) वायु के परिक्षेप माध्यम में कुहासा
  • (D) जल के परिक्षेप माध्यम में कुहरा
Show Answer
शरीर के साथ सम्पर्क में स्पिरिट ठंडी अनुभूति देती है, क्योंकि वह ?
  • (A) एक सुचालक है
  • (B) अत्यन्त वाष्पशील है
  • (C) पारदर्शी है
  • (D) एक द्रव है
Show Answer
समुद्री जल को किस प्रक्रिया से शुद्ध किया जा सकता है ?
  • (A) वाष्पन
  • (B) फिल्टरन
  • (C) प्रभाजी आसवन
  • (D) आसवन
Show Answer
धूम्र बम बनाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
  • (A) फास्फोरस
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) कार्बन
  • (D) सल्फर
Show Answer
समुद्र के पानी से कौन-सी धातु निकाली जाती है ?
  • (A) एल्युमिनियम
  • (B) बेरिलियम
  • (C) पोटैशियम
  • (D) मैग्नीशियम
Show Answer
किस किस्म की मिट्टी में जिप्सम का प्रयोग करके उसे फसल उगाने के उपयुक्त बनाया जाता है ?
  • (A) जिस मिट्टी में मटियोर (क्ले) की मात्रा अत्यधिक हो
  • (B) जलाक्रान्त
  • (C) अम्लीय
  • (D) क्षारीय
Show Answer