GK In Hindi - सामान्य ज्ञान

Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.

पारिस्थितिकी शब्द को सर्वप्रथम प्रतिपादित करने का श्रेय किसको जाता है ?
  • (A) ब्राउन को
  • (B) रीटर को
  • (C) खुराना को
  • (D) अरस्तू को
Show Answer
किसी श्रृंखला में प्राथमिक उपभोक्ता होते हैं ?
  • (A) उत्पादक
  • (B) अपघटक
  • (C) मांसाहारी
  • (D) शाकाहारी
Show Answer
निम्न में से कौन पारितंत्र का अजीवीय घटक है ?
  • (A) जीवाणु
  • (B) मानव
  • (C) जल
  • (D) क्लारेला
Show Answer
मांसपेशियों का अध्ययन करते हैं ?
  • (A) मॉयोलॉजी में
  • (B) मैस्ट्रोलॉजी में
  • (C) माइकोलॉजी में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
विज्ञान की शाखा न्यूरोलॉजी से कौन-सा अंग का अध्ययन किया जाता है ?
  • (A) सीना
  • (B) निपुल्स
  • (C) आँखों
  • (D) स्नायु तंत्र
Show Answer
रेशम पालन कहलाता है ?
  • (A) एपीकल्चर
  • (B) पीसीकल्चर
  • (C) सेरीकल्चर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
निम्नलिखित में से किसके कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडीमा होता है ?
  • (A) अधिवृक्क ग्रन्थि
  • (B) अवटु ग्रन्थि
  • (C) अग्न्याशय ग्रन्थि
  • (D) यकृत
Show Answer
बच्चों का लिंग निर्धारण किसके गुणसूत्र से होता है ?
  • (A) पिता से
  • (B) माता से
  • (C) माता-पिता दोनों के
  • (D) किसी के द्वारा नहीं
Show Answer
गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सूई लगायी जाती है ?
  • (A) ऑक्सीटोसीन
  • (B) इन्सुलिन
  • (C) सामेटोट्रोपीन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
मानव शरीर की किस ग्रन्थि को मास्टर ग्रन्थि कहा जाता है ?
  • (A) अग्न्याशय
  • (B) प्लीहा
  • (C) पीयूष
  • (D) अवटु
Show Answer