GK In Hindi - सामान्य ज्ञान

Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.

विकास के दौरान मस्तिष्क के कौन-से भाग ने आकार में सर्वाधिक वृद्धि की है ?
  • (A) अग्रमस्तिष्क
  • (B) मध्यमस्तिष्क
  • (C) पश्चमस्तिष्क
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
जन्म के बाद किसमें विभाजन बन्द हो जाता है ?
  • (A) तन्त्रिका कोशिका में
  • (B) संयोजी कोशिका में
  • (C) उपकला कोशिका में
  • (D) यकृतीय कोशिका में
Show Answer
रुधिर परिसंचरण की खोज किसने की थी ?
  • (A) विलियम हार्वे ने
  • (B) एण्टॉनी वान ल्यूवेनहॉक ने
  • (C) स्टेफन हेल्स ने
  • (D) लैण्डस्टीनर ने
Show Answer
ऊतकों से बाहर आने वाले रुधिर में किसकी मात्रा अपेक्षाकृत अधिक हो जाती है ?
  • (A) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (B) जल
  • (C) हीमोग्लोबिन
  • (D) ऑक्सीजन
Show Answer
संकुचन के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सी संरचना हृदय के भीतर रुधिर को वापस विपरीत दिशा में बहने से रोकती है ?
  • (A) हृदय के भीतर स्थित कपाट
  • (B) निलयों की मोटी पेशीय भित्तियाँ
  • (C) अलिन्दों की पतली भित्तियाँ
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer
स्तनियों मे SA नोड के द्वारा हृदय आवेग प्रारम्भ होता है अत: इसे कहते हैं ?
  • (A) कोलीनर्जिक
  • (B) एड्रीनर्जिक
  • (C) न्यूरोजेनिक
  • (D) मायोजेनिक
Show Answer
बाएँ अलिन्द तथा निलय के बीच कौन-से कपाट होते हैं ?
  • (A) त्रिवलन
  • (B) मिट्रल
  • (C) महाधमनी
  • (D) फुफ्फुस
Show Answer
हृदय पेशी तन्तु होते हैं ?
  • (A) शाखन्वित
  • (B) रेखित
  • (C) अनैच्छिक
  • (D) ये सभी
Show Answer
हृदय में ध्वनि लब एवं डब उत्पन्न होती है ?
  • (A) अलिन्द के कारण
  • (B) निलय के कारण
  • (C) वाल्व के कारण
  • (D) SA नोड के कारण
Show Answer