GK In Hindi - सामान्य ज्ञान

Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.

किसने पहला स्वचालित वाहन बनाया था?
  • (A) हेनरी फोर्ड
  • (B) गोटलिव डेमलेर
  • (C) कार्ल बेंज
  • (D) रुडोल्फ डीजल
Show Answer
कटरीना नाम दिया गया है?
  • (A) तारे को
  • (B) उपग्रह को
  • (C) प्रभंजन को
  • (D) ऊष्मा तरंग को
Show Answer
प्रकाश वर्ष किस का एकक है?
  • (A) दूरी
  • (B) समय
  • (C) प्रकाश तीव्रता
  • (D) प्रकाश
Show Answer
परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धांत पर काम करता है?
  • (A) तापीय दहन
  • (B) विखण्डन
  • (C) संलयन
  • (D) इनमें से कोई नही
Show Answer
सेकण्ड के लोकक की काल अवधि है?
  • (A) 2 सेकण्ड
  • (B) 1 सेकण्ड
  • (C) 1.5 सेकण्ड
  • (D) 0.5 सेकण्ड
Show Answer
जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चाँद पर ले जाया जाए तो?
  • (A) भार और द्रव्यमान दोनों एक समान रहते है
  • (B) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाते है
  • (C) भार बदल जाता है, परन्तु द्रव्यमान उतना ही रहता है
  • (D) द्रव्यमान बदल जाता है, परन्तु भार उतना ही रहता है
Show Answer
‘प्रकाश वर्ष’ निम्नलिखित में से किसका मात्रक होता है?
  • (A) काल
  • (B) खगोलीय दूरी
  • (C) प्रकाश की तीव्रता
  • (D) वेग
Show Answer
गैल्वेनाइज्ड लोहा बनाने के लिए लोहे पर किसका लेप किया जाता है?
  • (A) निकेल का
  • (B) जिंक का
  • (C) सल्फर का
  • (D) क्रोमियम का
Show Answer
भारत के चन्द्र मिशन को क्या नाम दिया गया है?
  • (A) चन्द्रयान-1
  • (B) विक्रम-1
  • (C) कल्पना-2
  • (D) इनसेट-5
Show Answer