GK In Hindi - सामान्य ज्ञान

Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.

जिस ताप पर कोई द्रव ऊष्मा पाकर वाष्प में बदलता है, कहलाता है ?
  • (A) क्वथनांक
  • (B) वाष्पन
  • (C) गलनांक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
उर्ध्वपातज पदार्थ हैं ?
  • (A) कपूर नेथलीन
  • (B) क्लोराइड
  • (C) अमोनियम
  • (D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
जिन पदार्थों में अनन्त वैद्युत प्रतिरोध होता है, उन्हें कहते है?
  • (A) प्रतिरोधक
  • (B) चालक
  • (C) द्रवणित
  • (D) विद्युतरोधी
Show Answer
बिजली का बल्ब निम्नलिखित में से किससे अर्धित होता है?
  • (A) शक्ति और वोल्टता
  • (B) शक्ति और धारा
  • (C) ऊर्जा और बिजली
  • (D) धारा और वोल्टता
Show Answer
चुम्बक रक्षक किसके टुकड़े होते है?
  • (A) कोबाल्ट
  • (B) निकेल
  • (C) नर्म लोहा
  • (D) इस्पात
Show Answer
ए.सी. को डी.सी. में रूपांतरित करने के लिए प्रयुक्त साधन को कहते है?
  • (A) दिष्टकारी
  • (B) परिणामित्र
  • (C) डायनेमो
  • (D) प्रेरण तेल
Show Answer
जो ठोस उच्च ताप पर विद्युत् का वहन करते है, परन्तु नयून ताप पर नहीं, वे कहलाते है?
  • (A) धात्विक चालक
  • (B) अतिचालक
  • (C) विद्युतरोधी
  • (D) अर्धचालक
Show Answer
‘नॉट’ गेट किसके द्वारा क्रियान्वित किया जा सकता है?
  • (A) दो डायोड
  • (B) एकल डायोड
  • (C) एकल ट्रांसिस्टर
  • (D) एकल विद्युत् रोधक
Show Answer
निम्नलिखित में सबसे बढ़िया रोधी कौनसा है?
  • (A) लकड़ी
  • (B) कागज
  • (C) काँच
  • (D) कपड़ा
Show Answer