GK In Hindi - सामान्य ज्ञान

Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.

शीतलन की दर किस पर निर्भर करती है ?
  • (A) विकिरणकारी सतह का क्षेत्रफल
  • (B) बॉडी और उसके आस-पास की चीजों के बीच तापमान में अंतर
  • (C) विकिरणकारी सतह की प्रकृति
  • (D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
मिटटी के घड़े में निम्न में से किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है ?
  • (A) उर्ध्वपातन
  • (B) वाष्पीकरण
  • (C) द्रवण
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही
Show Answer
बर्फ को बुरादे में फैंक क्यों किया जाता है ?
  • (A) बुरादा आसानी से पिघलने नहीं देता
  • (B) बुरादा ऊष्मा का कुचाल्क होता है
  • (C) बुरादा ऊष्मा का सुचालक होता है
  • (D) बुरादा बर्फ से पिघलने नहीं देता
Show Answer
शीत ऋतू के दिनों में हम मौसम किस प्रकार का होने पर ज्यदा ठण्ड महसूस करते है ?
  • (A) मेघाच्छन्न मौसम
  • (B) आर्द्र मौसम
  • (C) अनार्द्र मौसम
  • (D) साफ़ मौसम
Show Answer
ब्लैक बॉडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती है ?
  • (A) सभी तरंगदैर्घ्य
  • (B) केवल मध्यवर्ती तरंगदैर्घ्य
  • (C) केवल उच्च तरंगदैर्घ्य
  • (D) इनमे से कोई नही
Show Answer
सेल्सियस में माप का कौन सा तापक्रम 300K के बराबर है ?
  • (A) 27°C
  • (B) 30°C
  • (C) 300°C
  • (D) इनमे से कोई नही
Show Answer
यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षित आर्द्रता ?
  • (A) घटती है
  • (B) बढती है
  • (C) स्थिर रहती है
  • (D) घटती बढती रहती है
Show Answer
निम्नलिखित में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है ?
  • (A) जल
  • (B) बेंजीन
  • (C) लोहे का टुकड़ा
  • (D) स्वर्ण का टुकड़ा
Show Answer
एक थर्मामीटर हो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त हो वह है ?
  • (A) पारे का थर्मामीटर
  • (B) पूर्णविकिरण पाईरोमीटर
  • (C) गैस थर्मामीटर
  • (D) वाष्प दबाब थर्मामीटर
Show Answer