Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

आपके विचार में शिक्षा क्या है ?
  • (A) साक्षर बनाने का साधन है
  • (B) एक राष्ट्रीय कर्त्तव्य है
  • (C) समाज सुधार का साधन एवं माध्यम है
  • (D) मानव का संस्कार रूपी आवरण है
Show Answer
पाठ्य में नैतिक शिक्षा के शामिल करने के विषय में आपका क्या विचार है ?
  • (A) यह छात्रों के चरित्र के विकास के लिए लाभकारी हो सकती है
  • (B) इसका कोई लाभ नहीं है
  • (C) यह छात्रों पर एक बोझमात्र है
  • (D) नैतिक शिक्षा केवल पुस्तकों द्वारा नहीं दी जा सकती
Show Answer
आपके विचार में शिक्षा का उद्देश्य ?
  • (A) बालक में आत्मविश्वास पैदा करना है
  • (B) बालक को बुराइयों से बचाना है
  • (C) बालक को ज्ञान देना है
  • (D) ये सभी
Show Answer
जो छात्र कक्षा में निरन्तर प्रश्न पूछते रहते हैं उन्हें ?
  • (A) दण्डित किया जाना चाहिए
  • (B) उन्हें कक्षा के वाद-विवाद में भाग लेने प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
  • (C) उन्हें लगातार प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
  • (D) प्रश्नों का उत्तर स्वयं ढूंढने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
Show Answer
शिक्षक का वह गुण जो उसे अन्य व्यवसायियों से अलग करता है वह है ?
  • (A) कर्मठता
  • (B) भाषण देने में निपुणता
  • (C) अध्ययनशीलता
  • (D) ये सभी
Show Answer
शिक्षक छात्र के लिए ?
  • (A) पिता की स्थिति में होता है
  • (B) मित्र व हितैषी की स्थिति में होता है
  • (C) माता की स्थिति में होता है
  • (D) ये सभी
Show Answer
आपकी नजर में कौन सबसे अच्छा अध्यापक है ?
  • (A) जो श्यामपट्ट का अच्छा प्रयोग करता हो
  • (B) जो विषय वस्तु के मुश्किल पक्षों को भी आसान करके समझाता हो
  • (C) जो विद्यार्थियों को कक्षा में शोर नहीं मचने देता
  • (D) जो सुस्पष्ट बोलता है
Show Answer
अध्यापक अपने प्रयास में कभी असफल नहीं होगा यदि ?
  • (A) उसके अन्दर अनुशासन है
  • (B) उसके अन्दर धैर्य हो और वह जल्द परिणाम पाने के चक्कर में न पड़े
  • (C) उसे शिक्षण विधियों का ज्ञान हो
  • (D) ये सभी
Show Answer
प्रभावी शिक्षक होने की बहुत कम सम्भावना किसकी है ?
  • (A) वह जो हर समय अपनी विद्वता का बखान करे
  • (B) वह जो नैतिक मूल्यों की शिक्षा देता है
  • (C) वह जिसकी पढ़ाने में कोई रूचि नहीं है
  • (D) A और C दोनों
Show Answer
प्रभावी शिक्षक की कौन-सी बात छात्र को अच्छी लगती है ?
  • (A) उसका पहनावा
  • (B) उसकी विद्वता
  • (C) उसका पूरा व्यक्तित्व
  • (D) उसकी बोली
Show Answer