Science GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Science GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

नेत्र पर प्रकाश की मात्रा का नियमन करती है ?
  • (A) कार्निया
  • (B) उपतारा
  • (C) दृष्टिपटल
  • (D) श्वेतपटल
Show Answer
आयनोस्फीयर की ऊँचाई किलोमीटर में है ?
  • (A) 1 किमी
  • (B) 10 किमी
  • (C) 100 किमी
  • (D) 1000 किमी
Show Answer
निम्नलिखित में से किसमें कोबाल्ट उपस्थित रहता है ?
  • (A) हीमोग्लोबिन
  • (B) क्लोरोफिल
  • (C) विटामिन C
  • (D) विटामिन B12
Show Answer
सबसे छोटी अन्तःस्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) है ?
  • (A) पीयूष (पिट्यूटरी)
  • (B) परावटु (पैराथाइरॉयड)
  • (C) अधिवृक्क एड्रिनल
  • (D) वृषण
Show Answer
निम्नलिखित में से कौनसा जीवाश्म ईंधन (Fossil Fuel) नहीं है ?
  • (A) प्राकृतिक गैस
  • (B) पेट्रोल
  • (C) कोयला
  • (D) काठकोयला (चारकोल)
Show Answer
समस्त बहुकोशिकीय जन्तुओं को किस विशिष्ट समूह में रखा जाता है ?
  • (A) मेटाजोआ
  • (B) प्रोटोजोआ
  • (C) पोरीफेरा
  • (D) आर्थोपोडा
Show Answer
गुणसूत्रों में विभाजन न होकर जो कोशिका विभाजन होता है, उसे कहते हैं ?
  • (A) सूत्री विभाजन (माइटोसिस)
  • (B) असूत्रीविभाजन (एमाइटोसिस)
  • (C) अर्धसूत्री विभाजन (मीओसिस)
  • (D) बीजाणुजनन
Show Answer
जब ब्लीचिंग पाउडर की कार्बन डाइ-आक्साइड के साथ क्रिया कराते हैं, तो ?
  • (A) यह गैस को अवशोषित कर लेता है
  • (B) क्लोरीन गैस निकलती है
  • (C) कोई प्रतिक्रिया नहीं होती
  • (D) कैल्सियम क्लोराइड बनता है
Show Answer
जीवों के द्विनाम पद्धति (Binomial Nomenclature) के जन्मदाता थे ?
  • (A) मेण्डल
  • (B) लिनियस
  • (C) लेमार्क
  • (D) डार्विन
Show Answer