Physics GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Physics GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

जब जर्मेनियम जाली में आर्सेनिक परमाणु डाले जाते हैं तो वह क्या बन जाता है ?
  • (A) विद्युतरोधक
  • (B) सुपर कन्डक्टर
  • (C) अंतर सेमी कन्डक्टर
  • (D) बाह्य सेमीकंडकटर
Show Answer
दूरदर्शन के संकेत एक निश्चित दूरी के बाद नही मिल सकते क्यूंकि ?
  • (A) वायु संकेंतों को शोषित कर लेते हैं
  • (B) एंटीना दुर्वल है
  • (C) संकेत दुर्बल हैं
  • (D) पृथ्वी की सतह वक्राकार है
Show Answer
N-P-N ट्रांजिस्टर P-N-P ट्रांजिस्टर की तुलना में श्रेष्ठ होते हैं क्यूंकि ?
  • (A) अधिक ताप सहन करने की क्षमता रखते हैं
  • (B) इनमे उर्जा क्षय कम होता है
  • (C) सस्ते होते हैं
  • (D) इनमे इलेक्ट्रोनों का प्रवाह अधिक होता है
Show Answer
सेमीकंडक्टर में उसके प्रयोग के आधार पर उपयुक्त अशुद्धियाँ किसलिय मिलायी जाती है ?
  • (A) उसे उच्चतर वोल्टता को सहने योग्य बनाने
  • (B) उसकी विद्युत प्रतिरोधकता बढ़ाने
  • (C) उसकी विद्युत चालकता बढ़ाने
  • (D) उसकी कार्य विधि बढ़ाने
Show Answer
प्रकाश विद्युत प्रभाव धातु के सतह से किस स्थिति में इलेक्ट्रोनों के निष्कासन के रूप में व्याख्यायित किया जाता है ?
  • (A) उपयुक्त तरंगदैर्घ्य का प्रकाश उस पर गिरे
  • (B) उसे सशक्त विद्युत क्षेत्र में रख दिया जाए
  • (C) वह गर्म हो जाए
  • (D) उपयुक्त वेग के इलेक्ट्रोन उससे टकराए
Show Answer
डायोड वह प्रयुक्ति है जो धारा को ?
  • (A) किसी भी दिशा में प्रवाहित होने नही देती है
  • (B) दोनों दिशायों में प्रवाहित होने देती है
  • (C) एक दिशा में प्रवाहित होने देती है
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही
Show Answer
अतिचालकता किस तापमान पर अत्यधिक आर्थिक महत्व की हो सकती है जिससे लाखों रूपये की बचत हो ?
  • (A) अत्यधिक ऊँचे तापमान पर
  • (B) सामान्य तापमान पर
  • (C) उस तापमान पर जिस पर अर्ध्द्चालक हो जाता है
  • (D) अत्यंत कम तापमान पर
Show Answer