Physics GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Physics GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है ?
  • (A) हिमायन ताप को बढ़ाना
  • (B) समान तापमान बनाये रखना
  • (C) गलनांक को घटाना
  • (D) तापमान को कम करना
Show Answer
सापेक्ष आर्द्रता (Relative Humidity) नापी जाती है ?
  • (A) हाइग्रोमीटर से
  • (B) लैक्टोमीटर से
  • (C) पोटैशियोमीटर से
  • (D) हाइड्रोमीटर से
Show Answer
निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?
  • (A) टैकियोमीटर - दाबंतर
  • (B) पायरोमीटर - उच्च ताप
  • (C) अमीटर - विद्युत धरा
  • (D) एनिमोमीटर - वायु की चाल
Show Answer
निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
  • (A) कार्डियोग्राफ - हृदय गति
  • (B) कार्ब्युरेटर - आंतरिक दहन इंजन
  • (C) सिसमोमीटर - पृष्ठ तल की वक्रता
  • (D) मैनोमीटर - दाब
Show Answer
पायरोमीटर निम्नांकित के मापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
  • (A) उच्च तापमान
  • (B) आर्द्रता
  • (C) भूकम्प की तीव्रता
  • (D) वायुदाब
Show Answer
वर्षा की अमलता इसके द्वारा मापी जाती है ?
  • (A) हाईग्रोमीटर
  • (B) एमिटर
  • (C) पी. एच. मीटर
  • (D) बैरोमीटर
Show Answer
अल्फ्रेड नोबेल ने किसका आविष्कार किया ?
  • (A) टाइपराइटर
  • (B) डायनामाईट
  • (C) ग्रामोफोन
  • (D) माइक्रोफोन
Show Answer
डीजल इंजन का आविष्कार किसने किया ?
  • (A) जॉन नेपियर
  • (B) मैकमिलन
  • (C) जॉन मैकाडम
  • (D) रुडोल्फ
Show Answer
निम्नलिखित में से गलत 'युग्म' को चिन्हित करें ?
  • (A) ए.जी. बेल - टेलीफोन
  • (B) जे. एल. बेयर्ड - टेलीविजन
  • (C) जेम्स वाट - स्टीम इंजन
  • (D) मैडम क्यूरी - डायनामाईट
Show Answer