India GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of India GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

भारत के किस राज्य में सर्दी के मौसम में वर्षा होती है ?
  • (A) केरल
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) उड़ीसा
  • (D) पश्चिम बंगाल
Show Answer
निम्नलिखित में से ‘अरब सागर की रानी’ कहा जाता है ?
  • (A) लक्षद्वीप को
  • (B) वेनिस को
  • (C) कोचीन को
  • (D) सूरत को
Show Answer
भारत में लोकसभा का विघटन कौन कर सकता है ?
  • (A) मंत्रिपरिषद
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) लोकसभा स्पीकर
Show Answer
मोहम्मद गौती ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था ?
  • (A) कन्नौज का उयुद्ध
  • (B) तराईन का प्रथम युद्ध
  • (C) तराईन का दूसरा युद्ध
  • (D) चंदावर का युद्ध
Show Answer
फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम कहाँ पर बना हुआ है ?
  • (A) कोलकाता
  • (B) नई दिल्ली
  • (C) मुम्बई
  • (D) चेन्नई
Show Answer
किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है ?
  • (A) तमिलनाडु
  • (B) केरल
  • (C) गुजरात
  • (D) कर्नाटक
Show Answer
निम्नलिखित अभिनेत्री में से किसे पद्मश्री पुरस्कार 2020 के लिए चुना गया है ?
  • (A) माधुरी दीक्षित
  • (B) शिल्पा शेट्टी
  • (C) कंगना रनौत
  • (D) प्रियंका चोपड़ा
Show Answer
भारत में तीसरा सबसे बड़ा पद्म पुरस्कार कौन सा है ?
  • (A) पद्मश्री
  • (B) भारत रत्न
  • (C) पद्म विभूषण
  • (D) पद्म भूषण
Show Answer
केन्द्रीय सूचना आयोग किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?
  • (A) प्रधानमन्त्री कार्यालय
  • (B) कार्मिक मंत्रालय
  • (C) कानून मंत्रालय
  • (D) गृह मंत्रालय
Show Answer