Haryana GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Haryana GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी(फरवरी, मार्च) को कौन सा मेला लगता हैं?
  • (A) देवी मेला
  • (B) सतकुम्भा मेला
  • (C) मेला बाबा शमकशाह
  • (D) मेला सांझी
Show Answer
जिला कुरुक्षेत्र में स्थित "बाबा काली कमली वाले का डेरा' नामक धार्मिक स्थल के संस्थापक कौन थे?
  • (A) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य
  • (B) श्री स्वामी विशुद्धानन्द महाराज
  • (C) स्वामी परमानन्द महाराज
  • (D) स्वामी रामतीर्थ
Show Answer
कुरुक्षेत्र में सन्निहित सरोवर के समीप निम्नलिखित में से कौन सा मन्दिर स्थित नहीं हैं?
  • (A) बिरला मन्दिर
  • (B) नारायण मन्दिर
  • (C) लक्ष्मी नारायण मन्दिर
  • (D) दुखभंजनेश्वर मन्दिर
Show Answer
निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीन मन्दिर रोहतक जिले के बेरी गांव में स्थित है?
  • (A) लाल रुढमल मन्दिर
  • (B) दाऊजी का मन्दिर
  • (C) माता शीतला देवी का मन्दिर
  • (D) पुराना शिव पार्वती मन्दिर
Show Answer
हरियाणा में चिश्ती स्प्रदाय की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
  • (A) बू अलीशाह कलंदर
  • (B) अल्ताफ हुसैन
  • (C) इब्राहिम अबीदुल्ला
  • (D) शेख फरीद (फरीदुद्दीन शकरगंज)
Show Answer
शाहाबाद और अम्बाला के बीच किसकी मजार है, जिस पर मनोकामना पूरी होने पर घड़ी चढाई जाती है?
  • (A) पीर नौगजा
  • (B) पीर नागौजी
  • (C) हमजा पीर
  • (D) इब्राहिम अबीदुल्ला
Show Answer