GK questions in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of GK questions in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

1 नवम्बर, 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणापत्र इलाहाबाद में पढ़कर सुनाया था ?
  • (A) लार्ड कैनिंग ने
  • (B) लार्ड बर्नहम ने
  • (C) सर हारकोर्ट बटलर ने
  • (D) लार्ड विलियम बैंटिक ने
Show Answer
सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था, था ?
  • (A) बक्सर का युद्ध
  • (B) वांडीवाश का युद्ध
  • (C) पानीपत का तीसरा युद्ध
  • (D) प्लासी का युद्ध
Show Answer
किस सिख गुरु नै विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी ?
  • (A) गुरु गोविंद सिंह ने
  • (B) गुरु तेगबहादुर ने
  • (C) गुरु अर्जुनदेव ने
  • (D) गुरु हरगोविंद ने
Show Answer
महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे ?
  • (A) हरि सिंह नलवा
  • (B) शेर सिंह
  • (C) नौनिहाल सिंह
  • (D) खड़क सिंह
Show Answer
ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टानोवा के युद्ध में हराया था ?
  • (A) सर आयरकूट
  • (B) सर हेक्टर मुनरो
  • (C) जनरल गोडाई
  • (D) कैप्टेन पौपहेम
Show Answer
रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था ?
  • (A) जमां शाह से
  • (B) दोस्त मुहम्मद से
  • (C) शेर अली से
  • (D) शाह शुजा से
Show Answer
इलाहाबाद की संधि (1765) के बाद राबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उपदीवान किसे बनाया था ?
  • (A) राजा शिताव राय
  • (B) सय्यद गुलाम हुसैन
  • (C) मुहम्मद रजा खान
  • (D) राय दुर्लभ
Show Answer
'सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति' (Ring fence policy) संबंधित है ?
  • (A) लार्ड हेस्टिग्स से
  • (B) लार्ड इलहौजी से
  • (C) वारेन हेस्टिंग्स से
  • (D) हेनरी लारेन्स से
Show Answer