Bollywood GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Bollywood GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

भारत में पहली किस विदेशी फिल्म का प्रदर्शन किया गया था?
  • (A) मैजिक लैंप
  • (B) सी बर्थ
  • (C) लाइफ ऑफ़ क्राइस्ट
  • (D) अरैवल ऑफ़ दी ट्रेन
Show Answer
निम्नलिखित में से किसने भारत का पहला सिनेमा थियेटर का निर्माण किया था?
  • (A) लुमियर ब्रदर्स
  • (B) धीरेन्द्र नाथ गांगुली
  • (C) मणि सेठना
  • (D) दादा साहेब फाल्के
Show Answer
निम्नलिखित में से किसने सिनेमैटोग्राफ का आविष्कार किया था ?
  • (A) धीरेंद्र नाथ गांगुली
  • (B) लुमायर ब्रदर्स
  • (C) मणि सेठना
  • (D) दादा साहेब फाल्के
Show Answer
निम्नलिखित में से कौन भारत की पहली स्वदेशी, रंगीन फिल्म थी?
  • (A) देवदास
  • (B) आलम आरा
  • (C) पाथेर पांचाली
  • (D) किसान कन्या
Show Answer
निम्नलिखित में से किस क्षेत्रीय सिनेमा को कॉलीवुड के रूप में जाना जाता है ?
  • (A) मलयालम सिनेमा
  • (B) पंजाबी सिनेमा
  • (C) तमिल सिनेमा
  • (D) मराठी सिनेमा
Show Answer
निम्नलिखित में से किसे 'भारतीय सिनेमा का पितामह' कहा जाता है?
  • (A) दादा साहेब फाल्के
  • (B) धुंडिराज गोविन्द फालके
  • (C) A और B दोनों
  • (D) मणि सेठना
Show Answer
मनोरंजन कर से छूट प्राप्त करने वाली पहली भारतीय फिल्म कौन सी थी?
  • (A) हकीकत
  • (B) झनक झनक पायल बाजे
  • (C) शहीद
  • (D) अमृत मंथन
Show Answer
एम.एम. में बनी भारत की पहली फिल्म कौन सी थी?
  • (A) मिर्जा ग़ालिब
  • (B) सैरेंध्री
  • (C) कागज के फूल
  • (D) शोले
Show Answer
फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित प्रथम विदेशी कौन थी ?
  • (A) सलमा आगा
  • (B) नूरजहाँ
  • (C) नाजिया हसन
  • (D) रेशमा
Show Answer
भारत में स्वर्ण जयंती (गोल्डन जुबली) मानाने वाली पहली फिल्म कौन सी थी?
  • (A) बालन, मलयालम
  • (B) कपाल कुण्डला, बांग्ला
  • (C) तुकाराम, मराठी
  • (D) प्रेम सागर, हिन्दी
Show Answer