B Ed Entrance GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of B Ed Entrance GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

छात्रों को गृह कार्य देना चाहिए क्यों ?
  • (A) छात्रों ने पाठ को कितना समझा है, ये जानने के लिए
  • (B) छात्र घर पर अध्ययन कर सकें
  • (C) छात्रों के विकास के लिए
  • (D) केवल कौशल के विकास के लिए
Show Answer
छात्रों के लिए विद्यालय में शैक्षणिक प्रवास अनिवार्य है, क्यों ?
  • (A) छात्रों को सीधे संपर्क से विभागीय ज्ञान मिलता है
  • (B) छात्र प्रवास से खुश होते है
  • (C) छात्रों के लिए अध्ययन एक बोझ नहीं मानना चहिये
  • (D) छात्र प्रवास से आनंदित होते हैं
Show Answer
यदि कोई छात्र दिए गए प्रश्नों का उत्तर ना दे सके तो ?
  • (A) शिक्षक को छात्र को सजा देना चाहिए
  • (B) शिक्षक को उन्हें उत्तर देने चाहिए
  • (C) शिक्षक को अन्य छात्रों को पूछना चाहिए
  • (D) शिक्षक को छात्र को उत्तर देना के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए
Show Answer
बच्चों को कैसे सीखाया जाता है ?
  • (A) उन्हें संगीत सुनाकर
  • (B) उन्हें कहानियां सुनाकर
  • (C) उन्हें भाषा की शिक्षा देकर
  • (D) उन्हें खेल पद्धति द्वारा भाषा की शिक्षा देखकर
Show Answer
हंसने वाली गैस है ?
  • (A) नाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड
  • (B) नाइट्रोजन पेरॉक्साइड
  • (C) नाइट्रिक ऑक्साइड
  • (D) नाइट्रस ऑक्साइड
Show Answer
डूरंड कप किस खेल से संबंधित है ?
  • (A) बैडमिंटन
  • (B) फुटबॉल
  • (C) टेनिस
  • (D) क्रिकेट
Show Answer
शंकराचार्य ने निम्नलिखित में से किस सिद्धांत का प्रचार किया ?
  • (A) द्वैत
  • (B) लिंगायतवाद
  • (C) विशिष्टाद्वैत
  • (D) अद्वैत
Show Answer
बिम्बिसार और अजातशत्रु संरक्षक थे ?
  • (A) जैन धर्म
  • (B) शैव धर्म
  • (C) वैष्णव धर्म
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer