Banking GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Banking GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ किस बैंक का विलय किया जायेगा ?
  • (A) कॉर्पोरेशन बैंक
  • (B) आंध्रा बैंक
  • (C) उपर्युक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
भारत में सिक्कों की ढलाई का काम कौन करता है ?
  • (A) नाबार्ड
  • (B) प्रधानमंत्री कार्यालय
  • (C) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (D) वित्त मंत्रालय
Show Answer
बैंक की नई शाखाएं खोलने के लिये लाइसेंस किसके द्वारा दिया जाता है ?
  • (A) भारतीय बैंक संघ
  • (B) राज्य सरकार
  • (C) आर.बी.आई.
  • (D) वित्त मंत्रालय
Show Answer
भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किस समिति ने दिया था ?
  • (A) विजय केलकर समिति
  • (B) रमेश समिति
  • (C) केके समिति
  • (D) एन सिंह समिति
Show Answer
‘सिंडिकेट बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया है ?
  • (A) यूनियन बैंक
  • (B) येस बैंक
  • (C) केनरा बैंक
  • (D) आंध्रा बैंक
Show Answer
कौन-सा बैंक पहले इम्पीरियल बैंक के नाम जाना जाता था ?
  • (A) पंजाब नेशनल बैंक
  • (B) इलाहाबाद बैंक
  • (C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • (D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
Show Answer
देश की सरकार एवं केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती है ?
  • (A) सन्निकट मुद्रा
  • (B) स्वीकार्य मुद्रा
  • (C) वैधानिक मुद्रा
  • (D) वैध मुद्रा
Show Answer
‘यूनाइटेड बैंक’ का विलय किस बैंक में किया गया ?
  • (A) पंजाब नेशनल बैंक
  • (B) कॉरपोरेशन बैंक
  • (C) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • (D) इंडिया बैंक
Show Answer
निम्न में से बैंकिंग लोकपाल योजना की शुरूआत किसने की ?
  • (A) यूनियन बैंक
  • (B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
  • (C) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
  • (D) पंजाब नेशनल बैंक
Show Answer
‘इण्डिया बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया ?
  • (A) इंडियन बैंक
  • (B) इलाहाबाद बैंक
  • (C) पंजाब नेशनल बैंक
  • (D) यूको बैंक
Show Answer